HEADLINES


More

EC से केजरीवाल ने की शिकायत, परवेश वर्मा के घर पर रेड हो

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 9 January 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि, ''नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार परवेश वर्मा जॉब कैंप लगा रहे हैं, खुलेआम पैसे बांट रहे हैं... ये चीजें चुनाव आयोग के नियमों और विनियमों के तहत भ्रष्ट आचरण के


अंतर्गत आती हैं. प्रवेश वर्मा को चुनाव लड़ने से रोका जाना चाहिए और उनके घर पर छापा मारकर पता लगाया जाना चाहिए कि उनके घर में कितना पैसा है."

अरविंद केजरीवाल सहित आम आदमी पार्टी के नेताओं ने आज शाम को चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की. उन्होंने आयोग से परवेश वर्मा की शिकायत की और उनके घर पर रेड करने, उन्हें चुनाव लड़ने से रोकने की बात कही. परवेश वर्मा नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं. 

केजरीवाल ने कहा कि, "नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में 15 दिसंबर से 7 जनवरी तक 22 दिनों में वोट रद्द करने के लिए 5,500 आवेदन आए हैं... ये आवेदन फर्जी हैं... जब अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया और जिन लोगों के नाम पर वोट रद्द करने के आवेदन दिए गए थे, उन्हें बुलाया गया तो उन्होंने कहा कि उनके नाम पर फर्जी आवेदन दिए गए हैं. बहुत बड़ा घोटाला चल रहा है... पिछले 15 दिनों में नए वोट के लिए 13,000 आवेदन आए हैं. दूसरे राज्यों से लोगों को लाकर फर्जी वोट बनाए जा रहे हैं. 

अरविंद केजरीवाल ने कहा, "...नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय चुनाव अधिकारी ने भाजपा के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. वह भाजपा के सभी गलत कामों में मदद कर रहे हैं...ईसीआई ने हमें आश्वासन दिया है कि वे इन सभी कामों को नहीं होने देंगे और सख्त कार्रवाई की जाएगी...स्थानीय डीईओ और ईआरओ को निलंबित किया जाना चाहिए."

No comments :

Leave a Reply