HEADLINES


More

डीसी विक्रम सिंह ने जरूरतमंद लोगों को वितरित किये कृत्रिम अंग

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 29 January 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 29 जनवरी

एनटीपीसी फरीदाबाद की सीएसआर पहल के अंतर्गत बुधवार को दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण एवं नेत्र शिविर समापन समारोह का आयोजन नवपथ कौशल विकास केंद्रएनटीपीसी प्लांट परिसर में किया गया। डीसी विक्रम सिंह बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए और पौधरोपण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ विधिवत रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

डीसी विक्रम सिंह ने कार्यक्रम में आसपास के सात गांव के जरूरतमंद दिव्यांगजनों को सीएसआर के तहत 41 जरूरतमंद लोगों को कृत्रिम अंग का वितरण किया और 65 बुजुर्ग व जरूरतमंद लोगों को मोतियाबिंद रोग की सर्जरी की सुविधा भी दी गई। साथ ही उन्होंने महिला सशक्तिकरण के लिए पायलेट प्रोजेक्ट के तहत शुरू किए जा रहे कौशल विकास केंद्र की शुरुआत भी की। डीसी ने दिव्यांगजनों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप दिव्यांगता को अभिशाप न मानकर परिस्थितियों का सामना चुनौतीपूर्ण ढंग से स्वीकार करते हुए जीवन में आगे बढ़ें। साथ ही सीएसआर के तहत दिए जा रहे सहयोग का लाभ उठाते हुए स्वावलंबिता से आत्मसम्मान बनाये रखते हुए स्वरोजगार अपनाएं। उन्होंने कौशल विकास केंद्र से प्रक्षिशित बेटियों व महिलाओं से बातचीत करते हुए उन्हें कंप्यूटर कोर्सब्यूटी एंड वैलनेस कोर्स सहित टेलरिंग में पारंगत बनने के लिए प्रेरित किया।

एनटीपीसी के परियोजना प्रमुख महाप्रबंधक अतुल कमलाकर देसाई ने कहा कि कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत एनटीपीसी अपनी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने डीसी विक्रम सिंह का स्वागत करते हुए बताया कि प्लांट के आसपास क्षेत्र के लोगों को हम सीएसआर के तहत लाभान्वित कर रहे हैं। हर पहलू पर ध्यान देते हुए सीएसआर के तहत सशक्त समाज बनाने में एनटीपीसी अग्रणी है। बालिकाओं के कौशल विकास पर फोकस किया जा रहा है और महिलाओं को सशक्त व स्वावलंबी बनाने के लिए उन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है। समावेशी विकास कराना एनटीपीसी का संकल्प है।


एनटीपीसी सीएसआर महाप्रबंधक वी.जय नारायण ने डीसी का स्वागत करते हुए कहा कि एनटीपीसी जनसेवा की भावना से कार्य कर रही है और समाज के हर वर्ग के उत्थान में सीएसआर अपनी सक्रियता निभा रहा है। सर्वोदय हेल्थकेयर एवं संस्थापक सर्वोदय फाउंडेशन अंशु गुप्ता ने कहा कि हमारी संस्था सामाजिक जिम्मेदारी निभाने के लिए अपनी सक्रिय भूमिका निभा रही है। जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए उनकी संस्था सदैव सहयोगी रहती है।

इस अवसर पर एनटीपीसी के एडिशनल जीएम पंकज अरोड़ा सहित अन्य गणमान्य  व्यक्ति मौजूद रहे।

No comments :

Leave a Reply