HEADLINES


More

भाजपा द्वारा संविधान गौरव अभियान के तहत आयोजित किये कार्यक्रम

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 25 January 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//


 फ़रीदाबाद25 जनवरी । संविधान गौरव अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए जिला अध्यक्ष  राजकुमार वोहरा ने कहाभारत रत्न बाबा साहेब द्वारा रचित भारत का संविधान सामाजिक न्यायसमानता और नागरिक अधिकारों की रक्षा करने का मूल आधार है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संविधान की रक्षा के लिए कृत संकल्पित हैं. उन्होंने अनुसूचित जातिअनुसूचित जनजाति और अन्य वंचित वर्गों के अधिकार सुनिश्चित करने के लिए अनेक प्रयास किए हैं  शिक्षा और रोजगार में वंचित वर्गों की भागीदारी बढ़ाने के लिए मोदी सरकार ने कई ऐतिहासिक कदम उठाए हैं । धारा 370 को खत्म कर जम्मू कश्मीर में एससी एसटी को उसका हक दिलाया । हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अति पिछड़े वर्ग को भी  आरक्षण दिया और प्रदेश में सभी वर्ग के लोगों को सशक्त करने का कार्य कर रहे हैं । संविधान गौरव अभियान के तहत  भीम भवन बाटा चौक एवं वाल्मीकि मंदिर कृष्ण कॉलोनी में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण किया गया । जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा ने बाबा साहेब का जीवन दर्शन लोगों  के सामने रखा ।  संविधान की प्रस्तावना पढने के साथ संविधान की शपथ भी ली गई । 

श्री वोहरा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहेब को कभी भी सम्मान नहीं दिया। कांग्रेस ने तो अंबेडकर साहब के दाह संस्कार के लिए दिल्ली में जगह नहीं दी । 1990 में भाजपा समर्थित सरकार ने बाबा साहेब को भारत रत्न दिया और मोदी ने सम्मान देते हुए बाबा साहब से संबंधित पाँच जगह को पंच तीर्थ के तौर पर विकसित किया । यह हमारा कर्तव्य है कि हम ना केवल संविधान को पढ़े बल्कि इसे समझें और अपनी आने वाली पीढ़ियों को भी इसके महत्व के बारे में बताएं। भाजपा का संविधान गौरव अभियान संविधान के मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।”


इन कार्यक्रमों में संविधान गौरव अभियान के जिला संयोजक आभास अग्रवालसह संयोजक अरुणिमा सिंहलक्ष्मण तंवर, जगदीश कुमार विस्तारक पूर्व जिला महामंत्री अनुसूचित जाति मोर्चा फरीदाबादसरवन कुमार पूर्व मंडल महामंत्रीजानकी प्रसाद पूर्व मंडल अध्यक्ष एससी मोर्चादेवेंद्र कुमार जिला सह संयोजक कला और संस्कृति प्रकोष्ठसागर भाई ,विजय सिंहलेखराज सिंहलाखन सिंहसतीश कुमार जीदलबीर सिंहखेमचंद, शेखर आदि उपस्थित रहे । 

No comments :

Leave a Reply