//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद-पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के द्वारा शहर में आपराधिक गतिविधियों में शामिल आरोपियों की धर पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर 65 की टीम ने गाय, भैंस चोरी व स्नैचिंग के मामले में शामिल दो आरोपियों को देसी कट्टे व कारतूस सहित गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बतलाया कि अपराध शाखा सेक्टर 65 की टीम 24 जनवरी को बल्लभगढ़ क्षेत्र में गस्त पर थी गस्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से दो आरोपियों के पास अवैध हथियार व कारतूस होने के संबंध में सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा की टीम ने दोनों आरोपियों को चंदावली गांव के सरकारी स्कूल के पास से काबू किया है। काबू किए गए आरोपियों में अरुण(25) वासी तिरखा कॉलोनी बल्लभगढ़ व उदयवीर(52) वासी गांव अटाली बल्लभगढ़ का नाम शामिल है। मौके पर आरोपी अरुण के पास से देसी कट्टा व कारतूस बरामद किया गया है।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि देसी कट्टे को उदयवीर उत्तर प्रदेश में किसी व्यक्ति से ₹5000 में खरीद कर लाया था। इसके संबंध में थाना सदर बल्लभगढ़ में मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
दोनों आरोपियों से पूछताछ के दौरान गाय, भैंस चोरी व एक स्नेचिंग के मामले सहित 9 मामलों का खुलासा हुआ है। जिसमें थाना सदर बल्लभगढ़ के चार मामले, सेक्टर 8 के दो मामले,थाना एसजीएम नगर, सेक्टर 58 व आदर्श नगर के एक-एक मामले शामिल है। जिसमें आरोपियों से 4 गाय, 2 बछड़ा, एक कटिया व 2,60,000₹ नगद बरामद किया गया है।
बरामद गाय में एक गाय हरियाणा सरकार के द्वारा दो बार 50-50 हजार रुपए का इनाम प्राप्त कर चुकी है। इस गाय को सेक्टर 64 एरिया से चोरी किया गया था। आरोपी गाय भैंस को चोरी करने के बाद उनका दूध बेचते हैं और जब दूध देना बंद कर देते हैं तो उत्तर प्रदेश में ले जाकर बेच देते थे।
आरोपी अरुण पर पूर्व में भी गाय, भैंस चोरी के 10 मामले फरीदाबाद के थानों में दर्ज हैं।
No comments :