HEADLINES


More

डीसी विक्रम सिंह ने सुनी समाधान शिविर में शिकायतें

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 9 January 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//


 फरीदाबाद, 09 जनवरी।

फरीदाबाद जिला में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार समाधान शिविर के माध्यम से जन सुनवाई करते हुए जरूरतमंद लोगों की सार्वजनिक व व्यक्तिगत शिकायतों का प्राथमिकता से निदान किया जा रहा है। डीसी विक्रम सिंह जिला मुख्यालय पर प्रतिदिन कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक सचिवालय सभागार में लगे समाधान शिविर में लोगों की शिकायतों का समाधान सुनिश्चित करते हुए राहत पहुंचा रहे हैं।

समाधान शिविर में वीरवार को डीसी विक्रम सिंह ने नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिला स्तरीय समाधान शिविर में आई शिकायतों का अधिकांश का मौके पर ही निदान कर दिया गया और शेष पर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारी को दिए गए। समाधान शिविर में प्रमुख तौर पर प्रॉपर्टी आईडीपरिवार पहचान पत्रजमीन का पंजीकरणलोकल बॉडी का नो ड्यूज सर्टिफिकेटम्युनिसिपल कमेटी से नक्शा अनुमोदनबिजली-सिंचाई-सार्वजनिक स्वास्थ्यसमाज कल्याण पेंशन तथा अपराध की शिकायतें और राशन कार्ड को शामिल किया गया है।

डीसी ने बताया कि जिले में फरीदाबाद मुख्यालय सहित बल्लभगढ़ व बड़खल उपमंडल स्तर पर भी समाधान शिविर का आयोजन हो रहा है। नागरिक अपनी समस्याओं के समाधान के लिए शिविरों का फायदा उठा अपनी समस्याओं का निदान करवा रहे हैं।

समाधान शिविर में एसडीएम फरीदाबाद शिखा व सीटीएम अंकित कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।


No comments :

Leave a Reply