HEADLINES


More

5वें कश्मीरी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 9 January 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 09 जनवरी।

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालयभारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र फरीदाबाद द्वारा 5वें कश्मीरी यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत सतयुग दर्शन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में वीरवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें हरियाणवी एवं कश्मीरी संस्कृतियों की जीवंत झलक देखने को मिली।

8 से 13 जनवरी तक आयोजित होने वाले इस एक्सचेंज कार्यक्रम के दूसरे दिन की शुरुआत मुख्य वक्ता कर्नल गोपाल सिंहजिला युवा अधिकारी प्रियंका तथा नित्यानंद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर की।

नेहरु युवा केंद्र फरीदाबाद की जिला युवा अधिकारी प्रियंका ने कहा कि कार्यक्रम के दूसरे दिन वातावरण पारंपरिक कश्मीरी संगीत और नृत्य की ध्वनियों से जीवंत रहाजिसने अपनी मधुर धुनों और सुंदर दृश्यों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। युवाओं ने लोक संगीत का सुन्दर प्रदर्शन करते हुए आकर्षक प्रस्तुतियां दींजिसमें विभिन्न परंपराओं का सामंजस्यपूर्ण मिश्रण था।

कर्नल गोपाल सिंह ने कार्यक्रम की बहुत प्रशंसा की और दो विविध संस्कृतियों के बीच आपसी समझ और भाईचारे को बढ़ावा देने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन हमारे युवाओं में राष्ट्रीय एकता की मजबूत भावना पैदा करते हैंजिससे उन्हें देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए सशक्त बनाया जाता है।

डॉ विवेक बाल्यान ने कहा कि कश्मीरी युवा विनिमय कार्य


क्रम ने लगातार जीवंत सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए एक मंच के रूप में काम किया है। आने वाले युवाओं को कॉलेज परिसर में आरामदायक आवास प्रदान किया जाता हैजिससे एक गर्मजोशी भरा और स्वागत करने वाला माहौल सुनिश्चित होता है। कॉलेज के सभागार में प्रतिदिन सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ कार्यक्रम को और समृद्ध बनाती हैंजिसका समापन 13 जनवरी को होगा। इस सांस्कृतिक आदान-प्रदान का प्राथमिक उद्देश्य उत्तर बिहार और कश्मीर की विविध संस्कृतियों को एक साझा मंच पर लाना है। अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को साझा करकेकश्मीरी युवा अपनी दुनिया में एक अनूठी झलक प्रदान करते हैंजबकि हमारे कॉलेज के छात्र स्थानीय लोक संगीत और नृत्य की जीवंत झलकियाँ दिखाते हैं। संस्कृतियों का यह अंतर्संबंध आपसी सम्मान और प्रशंसा को बढ़ावा देता है।

डॉ सपना तनेजा ने कश्मीरी युवा को कैरियर काउंसिल के संदर्भ में वक्तव्य दिया और युवाओं से स्टार्टअप और उनके लिए वर्तमान और भविष्य के बिजनेस के बारे युवाओं से संवाद किया वहीं  डॉ नीति पंवार ने विकसित 2047 कश्मीरी युवाओं के लिए विभिन्न विकासात्मक गतिविधियोंकौशल विकासउनके लिए उपलब्ध शैक्षणिक एवं रोजगार के अवसर पर उनका ध्यान केंद्रित करने के साथ ही देश के विभिन्न राज्यों में हुई प्रौद्योगिकीय और औद्योगिक उन्नति से अवगत करने के बारे में जानकारी सांझा की।

कार्यक्रम में कांताविजेताहिमांशुपुष्पेंद्र ठाकुरवंदनागायत्रीसंचिताडॉ स्नेहाचित्राक्षीएंकर हरीश पेलकविजयपालदीपक शर्मासिद्धिकिरपन आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

No comments :

Leave a Reply