//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, 24 जनवरी।
डीएचबीवीएन के एसई द्वारा कर्मचारियों की लंबित मांगों एवं समस्याओं का समाधान न करने से गुस्साएं बिजली कर्मचारियों ने शुक्रवार को बल्लभगढ़ डिवीजन पर धरना दिया और एसई के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। धरने प्रदर्शन की अध्यक्षता ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशनज वर्कर यूनियन के यूनिट वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह खटकड़ ने की। यूनिट
सचिव श्री धर्मेन्द्र तेवतिया द्वारा संचालित इस प्रदर्शन में ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशनज वर्कर यूनियन के सर्कल सचिव कृष्ण कुमार कालीरमन, एसकेएस के जिला प्रधान एवं ओल्ड युनिट प्रधान करतार सिंह जागलान,पूर्व केंद्रीय कमेटी सदस्य विनोद शर्मा, वरिष्ठ प्रधान गिरीश राजपूत, सचिव दिगम्बर सिंह व प्रवेश बैंसला, कैशियर सुरेन्द्र शर्मा,सब युनिट प्रधान वेदप्रकाश कर्दम, धर्मेन्द्र रावत, वेदप्रकाश शर्मा,सुनिल शर्मा आदि ने धरने प्रदर्शन संबोधित किया।
सचिव श्री धर्मेन्द्र तेवतिया द्वारा संचालित इस प्रदर्शन में ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशनज वर्कर यूनियन के सर्कल सचिव कृष्ण कुमार कालीरमन, एसकेएस के जिला प्रधान एवं ओल्ड युनिट प्रधान करतार सिंह जागलान,पूर्व केंद्रीय कमेटी सदस्य विनोद शर्मा, वरिष्ठ प्रधान गिरीश राजपूत, सचिव दिगम्बर सिंह व प्रवेश बैंसला, कैशियर सुरेन्द्र शर्मा,सब युनिट प्रधान वेदप्रकाश कर्दम, धर्मेन्द्र रावत, वेदप्रकाश शर्मा,सुनिल शर्मा आदि ने धरने प्रदर्शन संबोधित किया।
धरने प्रदर्शन को संबोधित करते हुए सर्कल सचिव कृष्ण कुमार कालीरमन ने कहा कि मौजूदा समय में अधिक्षण अभियंता जितेन्द्र सिंह ढुल ने कर्मचारियों किसी भी समस्यायों का समाधान नहीं किया। इसके विपरित औपचारिक तौर पर मीटिंगें बार बार बुलाकर कर्मचारियों व यूनियन को गुमराह करने का कार्य बखूबी निभाया । कच्चे कर्मचारियों के तनख्वाह से सरकार के आदेशों के बावजूद चिरायु योजना के तहत ठेका कर्मियों के कार्ड नहीं बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ठेका कर्मियों के पीएफ में डेट आफ ज्वाईनिंग गलत अंकित कर दी गई है, उसको बार बार कहने के बावजूद ठीक नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कौशल रोजगार निगम के कारण फरीदाबाद सर्कल में कार्यरत दर्जनों ठेका कर्मियों को दूसरे सर्कल्स में वेतन मिल रहा है। इस त्रुटि को भी ठीक नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सर्कल में स्टाफ की भारी कमी और प्रयाप्त संसाधनों के भारी अभाव के बावजूद राइट टू सर्विस एक्ट के तहत कर्मचारियों एवं अधिकारियों को प्रताड़ित किया जा रहा है। जिसकी तरफ ना तो निगम मैनेजमेंट कोई ध्यान है और चिरायु योजना के कार्ड लगभग 10 महीने से नहीं बने हैं। इस कारण हरियाणा कौशल रोजगार निगम के द्वारा काटे गए कच्चे कर्मचारियों के पैसे वापिस होने चाहिए। बहुत से कच्चे कर्मचारी दुसरे सर्कलों से तनख्वाह ले रहे हैं और कार्य फरीदाबाद सर्कल में कर रहे हैं कुछ कच्चे कर्मचारियों कार्य करते हुए लगभग 10 साल से अधिक समय हो गया है। लेकिन वेतन श अनुभव के अनुसार नहीं मिल रहा है। कुछ कच्चे कर्मचारियों के पी एफ तो उनकी तनख्वाह से कट रहा,लेकिन पता नहीं कि वह जमा भी हो रहा है। जिससे किसी बड़े घोटाले कि बू आती दिखाई दे रही है। जिसकी तरफ ना तो निगम मैनेजमेंट का कोई ध्यान नहीं है और कच्चे कर्मचारियों के पीएफ कि ज्वाइन तिथि भी एचकेआरएन व श्री जी मेन पावर की मेल नहीं खाती, जिसके कारण कोई भी कर्मचारी अपना पीएफ जरूरत के समय नहीं निकाल पा रहे हैं। इसकी तरफ भी निगम मैनेजमेंट का कोई ध्यान नहीं है। केवल और केवल कच्चे कर्मचारियों के शोषण कि तरफ ही पूरा ध्यान अधीक्षण अभियंता फरीदाबाद का है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद जैसे सर्कल में कर्मचारियों को सुविधाएं का टोटा है। यहां ना तो रेनकोट,ना गम बूट,ना टी एन पी,ना अर्थ स्टिक,ना केबल, ना किसी प्रकार का तार, ना बाईकों के लिए कोई पेट्रोल कि व्यवस्था,अनेक जगह पर तो कम्पलेंट सैंटर ही नहीं है, जहां है वहां पर ना कोई मेज कुर्सी,ना कोई पंखा, ना कुलर,ना पानी और ना ही शौचालय हैं। इसके विपरित फरीदाबाद सर्कल में कर्मचारियों कि कमी के वाबजूद तमाम प्रकार कि सुविधाएं ना मिलने के बाद भी सर्कल फरीदाबाद कि बिजली व्यवस्था को बनाए हुए हैं। सर्कल फरीदाबाद में जो प्राईवेट गाडियां लगाई हुई है। उनका लाभ कर्मचारियों को बरसात जैसे मौसम में निगम के अधिकारियों ने नहीं दिया। लगातार गाडियां का उपयोग अधिकारियों द्वारा अपने निजी कार्यों के अभी भी किया जा जा रहा है। जिससे सुधार कि बहुत जरूरी है। इन गाड़ियों का लाभ आपातकालीन परिस्थितियों में कर्मचारियों को भी मिलना चाहिए जो कि नहीं मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि जिसको लेकर यूनियन ने अधिक्षण अभियंता को नोटिस दे रखा था पर नोटिस पर कोई संज्ञान न लेने के कारण आज आंदोलन कर करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अगर उक्त मांगों का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो बीते कल दिनांक 23-01-2025 को कार्यकारी अभियंता डिवीजन ओल्ड फरीदाबाद पर किया गया था और आगे दिनांक 27-01-2025 को कार्यकारी अभियंता डिवीजन एन आई टी फरीदाबाद, दिनांक 28-01-2025 को ग्रेटर फरीदाबाद डिवीजन पर प्रदर्शन किया जाएगा। आंदोलन की अगली कड़ी में तीस जनवरी को अधिक्षण अभियंता के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
धरना प्रदर्शन में कर्मचारी नेता प्रहलाद किशोर गोयल, अशोक राठी, मयंक शर्मा, सतपाल जाखड़, नरेंद्र तेवतिया,ललित कुमार, सुशिला, परमजीत कौर, शीला रानी, कमलेश, अशरफी,नीलम आदि शामिल थे
No comments :