फरीदाबाद। डॉ.चंद्रशेखर भारद्वाज ने कहा कि वंचित वर्ग के उत्थान के बिना राम राज्य की परिकल्पना संभव नहीं है। अंत्योदय ही विकल्प है। इसी भाव के वशीभूत होकर हमारी संस्था श्री माधव राष्ट्र सेवा समिति फरीदाबाद ने सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के 100 जरूरतमंद विद्यार्थियों को गर्म जर्सी वितरित की हैं। ऐसे तमाम मेधावी विद्यार्थियों को ठंड से बचाव में गर्म जर्सियों से उन्हें राहत का अनुभव हो सके। यह संस्था समय-समय पर जरूरतमंद लोगों की मदद करती रहती है।
श्री माधव राष्ट्र सेवा समिति फरीदाबाद द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर भूदत्त कॉलोनी में 100 जरूरतमंद छात्र छात्राओं को जर्सी वितरित की गई। इस अवसर पर इस समिति के अध्यक्ष डॉ. चंद्रशेखर भारद्वाज, सदस्य गौरी दत्त, वनवासी कल्याण आश्रम के प्रांत संयोजक रविकांत गुप्ता, सह क्षेत्रीय संगठन मंत्री विद्या भारती बालकिशन मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
बल्लभगढ़ भूदत्त कॉलोनी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय की मुख्य अध्यापिका शिवानी शर्मा ने श्री माधव राष्ट्र सेवा समिति के सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया तथा इस सामाजिक कार्य के लिए संस्था का विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके अतिरिक्त समाज के गण मान्य लोग भारत भूषण, प्रिंस एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित था।
No comments :