//# Adsense Code Here #//
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा फरीदाबाद की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड ने प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में नकल रहित प्री बोर्ड परीक्षाओं के लिए छात्र छात्राओं को अभिप्रेरित किया गया। इस अवसर पर सभी छात्र छात्राओं को अनुचित साधनों का प्रयोग न करने की एवम किसी भी प्रकार की नकल न करने की
शपथ भी दिलाई गई। प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा के निर्देशानुसार अंग्रेजी प्राध्यापक जितेंद्र कुमार गोगिया ने सभी छात्रों और छात्राओं को शपथ दिलाई कि मैं शपथ लेता लेती हूँ कि मैं अर्धवार्षिक परीक्षा या अन्य किसी भी परीक्षा में किसी भी प्रकार से अनुचित साधनों का प्रयोग नही करूंगा करूंगी, अपने सहपाठियों से भी नकल रहित परीक्षा देने के लिए कहूंगा कहूंगी और ईमानदारी तथा सत्यनिष्ठा से अच्छी तरह से परीक्षा की तैयारी करूंगा करूंगी। नकल रहित परीक्षाओं के लिए जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड प्रभारी विद्यालय प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने प्राध्यापक जितेंद्र कुमार गोगिया का नकल के विरुद्ध जागरूक करने के लिए अभिनंदन किया। अध्यापकों ने सभी बच्चों को शपथ लेने के पश्चात आज से प्रारम्भ हो रही प्री बोर्ड परीक्षाओं और किसी भी अन्य परीक्षा में अनुचित साधनों तथा एक दूसरे की नकल न करने के लिए प्रेरित किया। बच्चों को बताया गया कि नकल करने से भ्रष्टाचार की प्रवृति जन्म लेती है और देश के समक्ष अयोग्य और असक्षम भीड़ गलत और अनुचित कार्यों की पैरोकार बन जाती है। प्राचार्य मनचंदा ने कहा कि उन्नत, सभ्य और निपुण समाज के निर्माण के लिए नकल करने की आदत को हमेशा के लिए छोड़ कर आत्मनिर्भरता और स्वावलंबन का पाठ अच्छी तरह याद रखना होगा। प्राचार्य रविन्दर कुमार मनचन्दा, जितेंद्र गोगिया, अमित, दीपांजलि, दिनेश, निखिल, सोनिया, संदीप, गीता सहित सभी प्राध्यापकों ने बच्चों को अच्छी आदतें डालने और ईमानदारी से परीक्षा देने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य मनचंदा ने सभी से आग्रह किया कि नकल करने से कभी भी आप सेल्फ कॉन्फिडेंस प्राप्त नहीं कर पाओगे न ही किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर पाओगे। परिश्रम, समर्पण और अनुशासन रूपी गुणों से आप किसी भी परीक्षा को सरलता से उत्तीर्ण कर सकते हो इसलिए जीवन में सफल होने के लिए शॉर्ट कट को छोड़ कर अपने परिश्रम और धैर्य पर विश्वास रखिए आप को सफलता अवश्य प्राप्त होगी। उन्होंने सभी अध्यापकों से अपील की कि वे सब भी नकल रहित प्री बोर्ड परीक्षा सफलता से करवाना सुनिश्चित करें।
No comments :