हरियाणा में मोटे और ज्यादा वजन वाले पुलिसकर्मियों की पहचान की जाएगी। इसके लिए पुलिस महानिदेशक (DGP) ने निर्देश जारी किए हैं। DGP ऑफिस से कहा गया है कि मोटे पुलिसकर्मियों की पहचान के लिए 10 दिन का टाइम दिया जाएगा।
इसके बाद 40 दिन का फिटनेस प्रोग्राम भी शुरू किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत, मोटे पुलिसकर्मियों को रोजाना सुबह एक दिनचर्या का पालन करना होगा। इसमें योग, जिम और दौड़ शामिल होगी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मोटे पुलिसकर्मियों को अक्सर अपराधियों का पीछा करना मुश्किल लगता है। 2 साल पहले राज्य स्तर पर मोटे पुलिसकर्मियों की पहचान करने की पहल शुरू की गई थी, लेकिन यह आगे नहीं बढ़ पाई।
फर्स्ट फेज में गुरुग्राम में इसकी शुरुआत कर दी गई है। इस प्रोग्राम के तहत अधिक वजन वाले या बढ़े हुए पेट वाले पुलिसकर्मियों को अपनी फिटनेस वापस पाने का मौका मिलेगा। DCP मुख्यालय को ऐसे पुलिसकर्मियों के लिए 40 दिन का विशेष शारीरिक प्रशिक्षण सत्र शुरू करने को कहा गया है। इस योजना के तहत 10 दिनों में मोटे पुलिसकर्मियों की पहचान की जा रही है।
No comments :