HEADLINES


More

कर्मचारियों को ट्रांसफर नहीं कर सकेंगे मंत्री: सीएम नायब सैनी

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 7 January 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 हरियाणा में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के तबादलों की शक्ति मंत्रियों के देने की चर्चाओं पर सीएम नायब सिंह सैनी ने विराम लगा दिया है। सीएम नायब सिंह सैनी का कहना है कि प्रदेश में तबादलों को लेकर पहले से ही ऑनलाइन व्यवस्था चली आ रही है। ऐसे में अधिकार किसे दिए जा सकते हैं। हरियाणा में तबादले ऑनलाइन होते हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

सीएम नायब सिंह सैनी सोमवार को गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश उत्सव के अवसर पर पंचकूला के गुरुद्वारा नाडा साहिब पहुंचे थे। इस दौरान पत्रकारों के पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में तबादलों को लेकर एक पारदर्शी प्रक्रिया है। इसमें ऑफलाइन प्रक्रिया का कोई काम नहीं है। अगर किसी कर्मचारी को ऑनलाइन तबादलों से दिक्कत है, तो वह जिला उपायुक्त के नेतृत्व में बनी कमेटी के पास अपना आवेदन दे सकता है। वहां उसकी समस्या का समाधान किया जाएगा। दरअसल कुछ मंत्रियों ने चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के तबादले करने की शक्ति देने की सिफारिश की थी।


No comments :

Leave a Reply