कांग्रेस हाईकमान ने हुड्डा गुट को झटका दिया है। प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने 18 दिसंबर को जिला प्रभारियों की सूची जारी की थी। अब उदयभान के फैसले को पूरी तरह से बदला जा रहा है। कहा जा रहा है कि उदयभान द्वारा जारी की गई इस सूची के बारे में प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया और सह प्रभारी जितेंद्र बघेल से कोई चर्चा नहीं की गई है।
बता दें कि उदयभान द्वारा जारी की गई इस सूची में अधिकतर नाम भुपेंद्र हुड्डा के करीबियों के थे, जिसके कारण अन्य नेताओं ने इस सूची पर आपत्ति जताई। इसके बाद प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया और सह प्रभारी जितेंद्र बघेल हरकत में आए और उन्होंने हाईकमान को इसकी जानकारी दी। इसके बाद अगले ही दिन एक पत्र जारी कर उदयभान द्वारा जारी की गई सूची को निरस्त कर दिया गया और इस मामले को लेकर काफी विवाद हुआ।
इस मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सूची को रिवाइज किया जाएगा और कुछ बदलाव होंगे। हालांकि दीपक बाबरिया और जितेंद्र बघेल ने अलग सूची तैयार कर दी और उदयभान द्वारा जारी की गई सूची को निरस्त कर दिया। दोबारा जारी की गई सूची में सभी सीनियर नेताओं से बातचीत कर नामों को शामिल किया गया है। इस पर जितेंद्र बघेल ने कहा कि दो से तीन दिनों में प्रभारियों की सूची जारी कर दी जाएगी
ये सूची पहले जारी की गई सूची से बिल्कुल अलग होगी और इसमें कई नए चेहरों को मौका दिया गया है और ज्यादातर सेकेंड लाइनर को आगे किया गया है। हारे गए विधायकों को इस सूची में जगह नहीं दी गई है और कई पुराने चेहरों को भी बदला गया है। इसके साथ ही जिले की बाकी टीम भी बनाई जाएंगी। इसमें लीगल टीम के नाम जारी किए जा सकते हैं और इसके लिए यूथ कांग्रेस से भी नाम लिए जा सकते हैं।
No comments :