HEADLINES


More

फरीदाबाद डीसीपी ने वाहनों पर लगाए रिफ्लेक्टर

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 8 January 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद में कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए फरीदाबाद में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने एक विशेष अभियान चलाया। गदपुरी टोल प्लाजा पर आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य रूप में डीसीपी ट्रैफिक जसलीन कौर को बुलाया गया।

कार्यक्रम के दौरान एनएचएआई की ओर से टोल प्लाजा से होकर गुजरने वाले वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए। डीसीपी ट्रैफिक जसलीन कौर ने लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया। डीसीपी जसलीन कौर ने कहा कि कोहरे के कारण सड़क पर विज़िबिलिटी कम हो जाती है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में रिफ्लेक्टर लगाना और ट्रैफिक नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है।

इस तरह के जागरूकता अभियान लोगों को सुरक्षित ड्राइविंग की जानकारी देने में मददगार साबित होते हैं। कार्यक्रम में ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया और लोगों को सड़क पर सावधानी बरतने के टिप्स दिए। इस पहल को स्थानीय नागरिकों ने काफी सराहा।


No comments :

Leave a Reply