HEADLINES


More

पाकिस्तान से विस्थापित परिवारों ने गणतंत्र दिवस पर भारत माता पूजन कर फहराया तिरंगा

Posted by : pramod goyal on : Monday, 27 January 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद। गणतंत्र दिवस के अवसर पर फ्रंटियर कॉलोनी एनआईटी तीन में कार्यक्रम में भाग लेते हुए गुरु गोविन्द सिंह जी को याद किया गया एवं इस अवसर पर पाकिस्तान से भारत आए विस्थापित परिवारों ने लगाए, भारत माता की जय,जो बोले सो निहाल एवं जय श्री राम के


नारे। इस अवसर पर समाजसेवी राजेश माहेश्वरी जी ने कहा कि हम हर कदम पर पाकिस्तान से आए अपने इन भाईयों के साथ खड़े है। अरुण वालिया जो पिछले दस वर्षों से इन विस्थापित परिवारों के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जैसे गुरु गोविंद सिंह और उनके पूरे परिवार ने देश/धर्म की खातिर बलिदान दिया वैसे ही पाकिस्तान से भारत आए इन विस्थापित भाइयों ने भी अनेकों यातनाएं सहने के बाद भी अपने धर्म पर अडिग रहे। आज बड़ी ही विषम परिस्थितियों में अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं। गुरु साहब के दिखाए रास्ते पर चल रहे हैं। हम सभी को अपने गुरु साहिबों के दिखाएं रास्ते पर चलना चाहिए। हम सभी को इनके  प्रति प्रेम और समर्पण का भाव रखना चाहिए।

उन्होंने समाज के सभी वर्गों से अपील  करते हुए कहा कि हमें इनकी सहायता के लिए आगे आना चाहिए। अरुण वालिया और मुख्य अतिथि श्री राम अग्रवाल ने बताया कि इन का सीएए के अंतर्गत भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन कर दिया गया है और जल्द ही यह लोग भी भारत के नागरिक होंगे। समाजसेवी राजेश महेश्वरी, गोविंद अग्रवाल, अधिवक्ता दीपक ठुकराल, श्रीराम अग्रवाल, आशीष माहेश्वरी, लखविंदर सिंह ने भी बड़े ही प्रेम से अपने विस्थापित भाइयों के साथ गणतंत्र दिवस मनाया। विस्थापित भाइयों चरण सिंह, प्रहलाद सिंह, श्री सिंह एवं मजनू सिंह ने राष्ट्रप्रेम से संबंधित अपने विचार रखे। संदीप कौर एवं सोनिया माहेश्वरी जी ने महिलाओं की समस्याएं सुनी तथा महिलाओं को स्वावलंबी बनने की प्रेरणा दी। राष्ट्र गान के बाद सभी ने भारत माता के चित्र को पुष्प अर्पित किए और भारत माता पूजन किया। सभी ने प्रसाद ग्रहण किया और हंसते गाते हुए सभी ने एक दूसरे को गणतंत्र दिवस की बधाई दी और एक शक्तिशाली और मजबूत भारत के निर्माण के लिए अपने योगदान देने का प्रण लिया।

No comments :

Leave a Reply