HEADLINES


More

अतिक्रमण का शिकार है बल्लभगढ़ का मैन बाजार, निकलना भी हुआ दूभर

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 18 January 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

बल्लभगढ़। बल्लभगढ़ का मुख्य बाजार अतिक्रमण का शिकार है। जिसके चलते आम लोगों का यहां  निकलना भी दूभर हो गया है। बाजार में अतिक्रमण किसी और ने नहीं बल्कि यहाँ के दुकानदारों ने ही कराया हुआ है। थोड़े से लालच के कारण दुकानदारों ने दुकानों के सामने फेरी वालों को बैठा रखा है।  जिन्होंने सड़क तक सामान रखकर सड़क को अवरुद्ध कर दिया है।  रही सही कसर रेहड़ी वालों और सड़क पर पार्किंग होने वालों वाहनों ने पूरी कर दी है। जिसके कारण इस बाजार में जाम लगा रहता है।  चार पहिया तो क्या दुपहिया वाहन भी बाजार से आसानी से निकल जाये तो गनीमत है। लेकिन इस विकराल समस्या को जानते हुए भी जनप्रतिनिधि तो मौन है ही साथ ही निगम और पुलिस प्रसाशन भी चुप्पी साधे हुए है। 

निगम प्रसाशन बाज़ारो से अतिक्रमण हटाने की कई बार चेतावनी तो दे चुका है, परन्तु कारवाही अभी तक अमल में नहीं लाई है। प्रसाशन को चाहिए कि बल्लभगढ़ के मुख्य बाजार से दुकानों के सामने बैठे सभी फेरी वालों का हटाकर अन्य सरकारी स्थान पर स्थान्तरित किया जाये और उनसे इसके बदले तहबाजारी वसूली जाये। इससे फेरी वालों को भी लाभ होगा और बाजार को भी अतिक्रण से मुक्ति मिलेगी। इसके साथ निगम की भी आय बढ़ेगी। 


क्योंकि बाजार में दुकानों के सामने फेरी लगाकर बैठने वालों से दुकानदार 500 से एक हजार रूपये प्रतिदिन वसूलते है। 

No comments :

Leave a Reply