फरीदाबाद। बेटी बचाओ अभियान के संस्थापक व राष्ट्रीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद ने कहा कि हरियाणा में लगातार घटता लिंगानुपात चिंता का कारण है उन्होंने कहा कि इसके लिये सरकार को गइराई में जाकर कारण जानना चाहिये और गम्भीरता से विचार करना चाहिये कि कैसे लिंगानुपात को बढ़ाया जाये तथा सरकार को इस ओर भी ध्यान देना चाहिये कि पहले किन प्रयासों से लिंगानुपात में तेजी से सुधार हुगा था।
आज़ाद ने बताया कि इसमें कोई दोहराय नहीं है कि इसके मुख्य दोषी लिंग जाँच करने वाले क्लिनिक ही हैं जिन पर सरकार कड़ी से कड़ी कार्यवाही करे लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान इस बात पर देना चाहिये कि लोग जागरूक कैसे हों ताकि वह बेटे और बेटी में कोई भेद न समझे उन्होंने कहा कि हमारी संस्था ने प्रदेश में करीब 1000 से ऊपर सभायें करके लोगों को इसके प्रति जागरूक किया था जिससे लिंगानुपात में तेज़ी से सुधार हो रहा था।
हरीश आज़ाद ने कहा कि जागरूकता के लिये सरकार को हमारी संस्था से सहयोग लेना चाहिये जिसका हमको अनुभव भी है और प्रदेश में जगह-जगह हम एैसे जागरूकता अभियान पिछले 18 वर्षों से चला भी रहे हैं, सरकार को कम से कम हमसे सलाह लेनी चाहिये हमारी टीम निस्वार्थ प्रदेश के कौने-कौने में जागरूक कार्यक्रम करने के लिये तैयार है।
बेटियों का महत्व समाज को बताये बिना, समाज की सोच बदले बिना और लोगों को यह समझाये बिना कि वंश ने बेटे से चलता है न बेटी से चलता है, वंश सिर्फ संस्कारों से चलता है, इस तरह की बहुत सी जागरूकता लोगों को बताये बिना कन्या भू्रण हत्या मुक्त भारत नहीं बनाया जा सकता। उन्होंने कहा कि आज ही हम अपने सुझावों सहित और शासन-प्रशासन की सहायता करने का पत्र प्रदेश के मुख्यमंत्री को लिखेगें।
No comments :