//# Adsense Code Here #//
गर निगम फरीदाबाद (MCF) ने शहर में गैरकानूनी हफ्ता बाजारों और खुले में मांस बिक्री के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू की है। यह कदम नागरिकों की शिकायतों के बाद उठाया गया है, जिसमें बड़ी शिकायतें सड़कों पर ट्रैफिक होने, पब्लिक प्लेस पर समस्या होने और साफ-सफाई के मुद्दों की शामिल थीं। सोमवार को नगर निगम मुख्यालय में आयोजित शिकायत निवारण शिविर में यह मुद्दा सामने आया, जहां नगर निगम आयुक्त ए. मोना श्रीनिवास ने इन मामलों पर तेजी से कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
फरीदाबाद के बल्लभगढ़ क्षेत्र में धड़ल्ले से चलने वाली अवैध साप्ता
हिक बाजारों के खिलाफ सबसे ज्यादा शिकायतें दर्ज की गईं हैं। इन शिकायतों में आरोप लगाया गया है कि ये बाजार सरकारी जमीन पर कब्जा करके संचालित हो रहे हैं और इससे ट्रैफिक में रुकावट हो रहा है। वहीं, शिकायत करने वालों ने यह भी आरोप लगाया है कि इन बाजारों को संचालित करने वाले कुछ लोगों द्वारा अवैध वसूली की जा रही है। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए आयुक्त श्रीनिवास ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इन अवैध बाजारों का संचालन करने वाले और इसमें सहयोग करने वाले लोगों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए।
No comments :