HEADLINES


More

ईडी ने हरियाणा समेत पंजाब और मुंबई में 11 जगह पर छापेमारी की

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 21 January 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 पंजाब की एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) की टीम ने हरियाणा समेत पंजाब और मुंबई में 11 जगहों पर छापेमारी की है। मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी की यह कार्रवाई लगातार 72 घंटे तक जारी रही है। टीम ने गुरुग्राम, पंचकूला, जींद, मोहाली और मुंबई में व्यूनाउ मार्केटिंग सर्विसेज, बिग बॉय टॉयज समेत 6 कंपनियों से 2 लग्जरी कार और 3 लाख कैश जब्त कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, ईडी की टीम ने 17 से 20 जनवरी तक अपनी रेड जारी रखी। ED की छापेमारी  व्यूनाउ इंफ्राटेक लिमिटेड, बिग बॉय टॉयज, मंडेशी फूड्स प्राइवेट लिमिटेड, प्लैंक डॉट प्राइवेट लिमिटेड, बाइट कैनवास एलएलपी, स्काईवर्स स्काइलिंक नेटवर्क कंपनियों के खिलाफ की गई है। ईडी की टीम ने इन कंपनियों के जुड़े लोगों के घर और उनके ऑफिस में छापेमारी की है।

ईडी टीम ने व्यूनाउ मार्केटिंग सर्विसेज लिमिटेड के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA), 2002 के प्रावधानों के तहत रेड की है। छापेमारी के दौरान टीम ने कंपनी से  2.20 करोड़ रुपये की एक लैंड क्रूजर और 4 करोड़ की मर्सिडीज जी-वैगन जब्त की है। इसके अलावा टीम ने कंपनी से 3 लाख रुपए कैश, अवैध डॉक्यूमेंट्स, डिजिटल डिवाइस समेत कई सामान जब्त किए हैं।


No comments :

Leave a Reply