//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, 15 जनवरी। मानव जनहित एकता परिषद, नवप्रयास सेवा संगठन, सरस्वती विद्या मंदिर एजुकेशनल सोसाइटी, लोधी राजपूत जन कल्याण समिति एवं वासी प्रवासी कल्याण एसोसिएशन, भारती चैरिटेबल ट्रस्ट, श्री सिद्ध पीठ मां काली मंदिर, नवजीवन चैरिटेबल ट्रस्ट बुक्स, बरतर संस्था के साथ मिलकर जीवन नगर स्थित एलपिस कान्वेंट स्कूल में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिमको) के सहयोग से वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगों के लिए जांच व माप शिविर लगाया गया। जिसमें 78 लोगों ने भाग लिया। सचिन एडवोकेट एवं डा. राजेश मदान एडवोकेट ने कहा कि संस्था का मुख्य उद्देश्य होता है कि जरूरतमंद लोगों के बीच जाकर उनकी जरूरत को पूरा करने में यथा संभव प्रयास करना और इसी कड़ी में उपरोक्त संस्थाओं ने भरपूर साथ दिया। जिसमें खान-पान की व्यवस्था एलपिस कान्वेंट स्कूल द्वारा की गई।सचिन तंवर एवं राजेश मदान ने संयुक्त रूप से बताया कि जिन लोगों के कृत्रिम अंग लगने हैं उन्हें आईएमटी में स्थित एलिमकों संस्थान में जाना होगा। वहां निशुल्क अंग प्रत्यारोपित किया जाएंगे और कान की मशीन, व्हील चेयर, वॉकर, स्टिक, ट्राई साइकिल आदि उपकरण ऐलिमको में वितरित किया जाएगा। मानव रचना यूनिवर्सिटी की तरफ से दांतों की जांच और तारा नेत्रालय द्वारा निशुल्क आंखों की जांच भी की गई तथा आठ लोग का मुफ्त मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया और कैंप में दवाइयां और चश्मा मुफ्त वितरित किए गए। इस मौके पर केएमसी हॉस्पिटल के द्वारा हृदय से संबंधित जांच व ईजीसी की जांच व दवाईयां मुफ्त दी गई।
इस अवसर पर एलपिस कान्वेंट स्कूल के चेयरमैन राजेश मदान, एलआर मदान, बाबा रामकेवल, सुनील यादव, संतोष यादव, लाखन सिंह लोधी, भुवनेश्वर शर्मा, संजीव कुशवाहा, एडवोकेट आकाश, योगेश कोली, मनोज कोली, अशोक शर्मा, डॉ आशीष मौर्य, डॉ धर्मेन्द्र नांदल और कई संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे।
No comments :