HEADLINES


More

आगरा नहर सेक्टर 8 से गांव घरोरा तक चार लेन सड़क का किया जायेगा निर्माण

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 15 January 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//


 फरीदाबाद, 15 जनवरी।

जिला फरीदाबाद के तिगांव विधानसभा क्षेत्र में आगरा नहर सेक्टर 8 से गांव घरोरा तक एमआईटीसी मुख्य चैनल के उपलब्ध आरओडब्ल्यू के भीतर चार लेन सड़क का निर्माण किया जायेगा। इस संबंध में मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है।

डीसी विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सड़क के निर्माण के लिए भारत सरकार के राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जरहरियाणा के खाद्यनागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले मंत्री राजेश नागर और पूर्व मंत्री एवं विधायक मूलचंद शर्मा तथा आसपास के क्षेत्रों के ग्रामीणों द्वारा मांग की गई थी और इस सड़क पर लगभग 81 करोड़ रुपए खर्च आएगा।

उन्होंने बताया कि इस संबंध मेंअधीक्षण अभियंतागुरुग्राम सर्कलपीडब्ल्यूडी बी एंड आर शाखागुरुग्राम ने प्रस्तुत किया था कि एचएसएमआईटीसी ने फरीदाबाद में लगभग 30 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की थी और एक मुख्य चौनल का निर्माण किया था जिसे एमआईटीसी चैनल नंबर 1 कहा जाता है और फीडर चैनल जिसे एमआईटीसी चैनल नंबर 1 और 2 कहा जाता हैफरीदाबाद जिले में बनाया गया है। भारी नुकसान होने के कारण एचएसएमआईटीसी की गतिविधियां औद्योगिक विवाद अधिनियम 1947 की धारा 25-0 के तहत 30.6.2002 को बंद कर दी गई थीं। 30.6.2002 सेये चैनल छोड़ दिए गए हैं और चैनल की कुछ भूमि पर स्थानीय लोगों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है और 13.490 किलोमीटर लंबाई में 23.46 मीटर चौड़ी पट्टी के साथ एमआईटीसी चैनल नंबर 1 की लगभग 30 हेक्टेयर भूमि है।

उन्होंने बताया गया कि मंझावली में यमुना पर पुल का निर्माण पूरा हो चुका है और इसके निर्माण के बाद फरीदाबाद मंझावली रोड पर यातायात की तीव्रता में भारी वृद्धि होगीजिससे जाम की स्थिति पैदा होगी क्योंकि यह सड़क कई गांवों से होकर गुजरती है। इस समस्या के समाधान के लिएएमआईटीसी की भूमि का उपयोग फरीदाबाद को मंझावली और नोएडा से गांव घरोरा के माध्यम से जोड़ने के लिए नई सड़क के विकास के लिए किया जा सकता है और यह विभिन्न गांवों यानी मिर्जापुरनीमकातिगांवभैंसरावलीरायपुर कलां और घरोरा आदि के लिए बाईपास के रूप में भी काम करेगी। इन गांवों को मौजूदा सड़कों के नेटवर्क के माध्यम से प्रस्तावित कॉरिडोर से भी जोड़ा जाएगा। इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुएजिला फरीदाबाद के तिगांव निर्वाचन क्षेत्र में खाली एचएसएमआईटीसी चैनल नंबर 1 पर नई सड़क का प्रस्ताव है।

उन्होंने बताया कि प्रस्तावित सड़क डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से होकर गुजरती है और वर्तमान में डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर में मीटर और मीटर चौड़ाई वाले वीयूपी प्रदान किए गए हैं। 4-लेन सड़क के निर्माण के लिएयहां प्रत्येक मीटर चौड़ाई के न्यूनतम वीयूपी की आवश्यकता होगी। साथ ही मामले में आगे बढ़ने से पहलेसिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की 30 हेक्टेयर भूमि को सरकारी विभागों के बीच भूमि हस्तांतरण के लिए 2021 की मौजूदा नीति के अनुसार पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर) को हस्तांतरित किया जाना आवश्यक होगा।


No comments :

Leave a Reply