HEADLINES


More

लोगो को महिला सुरक्षा, नशे के दुष्परिणाम, साइबर फ्रॉड के संबंध में जानकरी देकर किया जागरुक

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 14 January 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत फरीदाबाद पुलिस लगातार लोगो को जागरुक कर रही है। इसी क्रम में महिला बल्लबगढ़ प्रभारी ने अपनी टीम के साथ सेक्टर-64      प्रयास वेलफेयर सोसाइटी में लोगो को महिला सुरक्षा, नशे के दुष्परिणाम, साइबर फ्रॉड के संबंध में जानकरी देकर जागरुक किया है। 



पुलिस टीम के द्वारा लोगो को जागरुक करते हुए कहा कि नशा से होने वाले नुकसान बारे में विस्तार से लोगों को समझाया कि नशा कैसे उनके व परिवार के लोगों के जीवन को प्रभावित कर सकता है। फरीदाबाद पुलिस शहर को नशा से मुक्त करने का संकल्प लिया है। नशे के दुष्प्रभावों बारे लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करें साथ ही नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति नशा छोडऩा चाहता है तो फरीदाबाद पुलिस नशा मुक्ति केंद्र व डाक्टरों की मदद से नशा छुडवाने में भी पूरी मदद करेगी। उन्होंने कहा कि अवैध नशे से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना देने के लिये हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की हैल्प लाईन नंबर 9050891508 पर सूचित करें। पुलिस को सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा । 

साइबर फ्रॉड की भी जानकारी दी। जिसमें लोगो को बताया कि अगर किसी के साथ साइबर फ्रॉड होता है तो साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर शिकायत दर्ज करें तथा ऑनलाइन वेबसाइट www.cybercrime.gov.in  पर लिखित शिकायत करें।

महिला सुरक्षा के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि महिला थाना की ERV व दुर्गा शक्ति द्वारा उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में रात्रि के समय अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने में असमर्थ ऐसी महिलाओं की सहायता करते हुए महिलाओं को तुरंत ERV व दुर्गा शक्ति के वाहनों द्वारा सहायता प्रदान करते हुए उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचाया जाता है। किसी भी प्रकार के शोषण या अपराध के खिलाफ खुलकर आवाज उठाएं और तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि महिलाओं को न्याय दिलाया जा सके। महिला विरुद्ध अपराध की सूचना संबंधित थाना व डायल 112 पर दे सकते हैं।

No comments :

Leave a Reply