//# Adsense Code Here #//
मकर संक्रांति के पावन पर्व पर मानव सेवा समिति ने मानव भवन सेक्टर 10 पर 501 जरूरतमंद भाई बहनों को कंबल प्रदान किए और उनको खिचड़ी का प्रसाद खिलाया।
मानव परिवार के 61 समाजसेवी दानी सदस्यों
द्वारा दान के रूप में उपलब्ध कराए गए कंबल पाकर सभी जरूरतमंदों ने मानव सेवा समिति के इस पुण्य कार्य की सराहना करते हुए समिति के उज्जवल भविष्य की कामना की। समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा,संस्थापक अरुण बजाज, महासचिव सुरेंद्र जग्गा, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र गोयनका, प्रोजेक्ट चेयरमैन संजीव शर्मा, चेयरमैन महिला सेल,उषाकिरण शर्मा,चेयरमैन युवा मंडल संदीप राठी ने इस पुण्य कार्य में आर्थिक सहयोग देने वाले सभी दानी सज्जनों का धन्यवाद करते हुए आभार प्रकट किया। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी लॉयन अनिल अरोड़ा,लॉयन्स क्लब हमदर्द के ललितकुमार झाम, हरीश गोरा, राज कुमार, वीके उप्पल,
द्वारा दान के रूप में उपलब्ध कराए गए कंबल पाकर सभी जरूरतमंदों ने मानव सेवा समिति के इस पुण्य कार्य की सराहना करते हुए समिति के उज्जवल भविष्य की कामना की। समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा,संस्थापक अरुण बजाज, महासचिव सुरेंद्र जग्गा, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र गोयनका, प्रोजेक्ट चेयरमैन संजीव शर्मा, चेयरमैन महिला सेल,उषाकिरण शर्मा,चेयरमैन युवा मंडल संदीप राठी ने इस पुण्य कार्य में आर्थिक सहयोग देने वाले सभी दानी सज्जनों का धन्यवाद करते हुए आभार प्रकट किया। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी लॉयन अनिल अरोड़ा,लॉयन्स क्लब हमदर्द के ललितकुमार झाम, हरीश गोरा, राज कुमार, वीके उप्पल,
समाजसेविका वीना शर्मा , ज्योति गुप्ता,प्रतिमा गर्ग, राजराठी,बांके लाल,विनोद शर्मा,अनूप गुप्ता,नरेंद्र मिश्रा, सरिता गुप्ता,संतोष दहिया, कोमल खुराना,ओपी परमार, परमेश्वरी,आरके सिंगला आदि मौजूद रहे।
No comments :