HEADLINES


More

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव के लिए सेक्टर सुपरवाइजर किए गए नियुक्त

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 16 January 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//


 फरीदाबाद, 16 जनवरी।

जिला प्रशासन फरीदाबाद की ओर से आगामी 19 जनवरी को होने वाले हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के वार्ड 40, फरीदाबाद के चुनाव के मद्देनजर चुनाव की प्रक्रिया को पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए जिला में बनाए गए बूथों पर सेक्टर सुपरवाइजर नियुक्त किए गए है। फरीदाबाद जिला में छह पोलिंग बूथ बनाये गए हैं।

 यह किये गए नियुक्त :-

डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के वार्ड 40 के लिए नया सामुदायिक केंद्रसेक्टर 15 फरीदाबाद में सरकारी कॉलेज के लिए एसोसिएट प्रोफेसर कमल कुमार (9999735379), मॉडर्न डीपीएससेक्टर 87, फरीदाबाद में सरकारी कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर अनुराग (7827156412), सरकारी गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूलबल्लभगढ़ के लिए सरकारी कॉलेज तिगांव के असिस्टेंट प्रोफेसर योगेश कुमार(9785316806), वी.एम हाई स्कूलजवाहर कॉलोनीएनआईटी फरीदाबाद के लिए सरकारी कॉलेज फरीदाबाद से असिस्टेंट प्रोफेसर अमित अरोड़ा (8950204680), सरकारी बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूलएनआईटी- 1, तिकोना पार्क फरीदाबाद में सरकारी कॉलेज फरीदाबाद से असिस्टेंट प्रोफेसर   गिरिराज (8376852611) तथा गवर्नमेंट बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूलएनआईटी फरीदाबाद में गवर्नमेंट कॉलेज फरीदाबाद से असिस्टेंट प्रोफेसर राजबीर (9466968859) को सेक्टर सुपरवाइजर नियुक्त किया गया है।



No comments :

Leave a Reply