HEADLINES


More

अनजान नम्बर से प्राप्त लिंक पर ना करें क्लिक, हो सकता है बैंक खाता खाली- संयुक्त पुलिस आयुक्त राजेश दुग्गल

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 4 January 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद- 03 जनवरी -


आजकल नया साइबर फ्रॉड सामने आया है, जिसमें आपके पास किसी अनजान नंबर से संदेश प्राप्त होता है कि आपका खाता में पैसे डाले गए हैं और जब आप मैसेज में चेक करते हैं कि पैसे किस के द्वारा भेजे गए है तो बिना OTP के आपके खाते से पैसे कट जाते है। 


संयुक्त पुलिस आयुक्त, राजेश दुग्गल ने कहा कि इस साइबर ठगी में ठग द्वारा भेजे गए मैसेज में एक लिंक के साथ एक्सेस भेजता है। और जब आप अपना खाता चेक करने के लिए अपना PIN डालते है तो ऑटोमेटिक ही आपके खाते से पैसे कट जाते है। इस तरह के लिंक पर कभी भी क्लिक न करें।

बचाव-

अनजान नम्बर से आए हुए लिंक पर कभी क्लिक ना करें। इस प्रकार का मैसेज प्राप्त होने पर बैंक की ऑफिशल साइट पर जाकर ही अपना खाता विवरण चेक करें, 

फिर भी अगर आप द्वारा लिंक पर क्लिक कर दिया जाता है तो 15 से 20 मिनट बाद ही क्लिक करें और पहली बार गलत PIN नंबर डालें। इस से भेजे गए लिंक का एक्सेस खत्म हो जाता है।

यदि आपके साथ साइबर फ्रॉड हो जाता है तो-

आप धोखाधड़ी की शिकायतों की रिपोर्ट निकटतम साइबर अपराध थाना में कर सकते हैं या https://www.cybercrime.gov.in/ पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं या साइबर अपराध सेल की हेल्पलाइन 1930 पर संपर्क कर सकते हैं।

No comments :

Leave a Reply