HEADLINES


More

डीसी ने खाद्य एवं पूर्ति विभाग को विशेष कैंप लगाने के दिए निर्देश

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 29 January 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//


फरीदाबाद
, 29 जनवरी।

डीसी विक्रम सिंह ने खाद्य एवं पूर्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि हर घर हर गृहणी अंत्योदय परिवारों की महिलाओं के लिए एक बहुत महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के बारे में लोगों को जागरूक करें ताकि एक भी पात्र महिला एवं स्वास्थ्य सही समय समय से हो सकता शहीद इस योजना के लाभ से वंचित न रहे।

डीसी ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई हर घर- हर ग्रहणी योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के जीवन में बड़ा बदलाव लाने की दिशा में महत्वपूर्ण योजना है। यह महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए भी लागू की गई है। इस योजना के तहत पात्र परिवार 500 रूपये में गैस सिलैण्डर प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि जिला में जो भी बीपीएल व अंत्योदय परिवार हैजिनका इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण करवाया जाना है। योजना का लाभ अधिक से अधिक पात्र परिवारों तक पहुंचाने के लिए वार्ड व गांव अनुसार जागरूकता कार्यक्रम अभियान चलाएं। (बीपीएल तथा एएवाई) को इस बारे में जागरूक करें कि वे अपने नजदीक लगते सीएससी सेंटर (अटल सेवा केन्द्र) में जाकर हर घर-हर गृहिणी योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। पात्र परिवार आनलाईन पंजीकरण के लिए  https://epds.haryanafood.gov.in/account/lpg लिंक पर जाकर अपने परिवार पहचान पत्र संख्या के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। 


इस प्रकार है योजना का लाभ लेने की पात्रता :-

आवेदक हरियाणा का निवासी होना चाहिए। आवेदक के पास परिवार पहचान पत्र होना चाहिए। परिवार पहचान पत्र में वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रुपए से कम होनी चाहिए। बीपीएल और एएवाई राशन कार्ड इस योजना के लिए पात्र परिवार हैं।

आवेदन के लिए ये हैं जरूरी दस्तावेज :-

आवेदन के साथ परिवार पहचान पत्रआधार कार्डगैस सिलेंडर खाते की कॉपी जिस पर एलपीजी आईडीएलपीजी उपभोक्ता नंबर लिखा होफैमिली आईडी से जुड़ा मोबाइल नंबर और बैंक खाते की कॉपी जो फैमिली आईडी से जुड़ा हैसाथ भरने होंगे।


No comments :

Leave a Reply