HEADLINES


More

फरीदाबाद में दर्दनाक सड़क हादसे में दो नवयुवकों की मौत

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 23 January 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो नवयुवकों की मौत हो गई। एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान एसजीएम नगर के पटेल चौक निवासी जीशान उर्फ टुकटुक और शिवम के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के शवों को नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।

जानकारी के अनुसार 17 वर्षीय जीशान उर्फ टुकटुक और शिवम फरीदाबाद में एक नंबर मार्केट में कपड़े की दुकान में काम करते थे और किसी काम से निकले थे। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। जांच में पता चला कि स्कूटी गुरुग्राम से रजिस्टर्ड थी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि सड़क पर डिवाइडर होता तो यह दुर्घटना टल सकती थी। उन्होंने पूर्व विधायिका सीमा त्रिखा पर सड़क का काम पूरा न करवाने का आरोप लगाया। साथ ही, लोगों ने पियूष महिंद्रा मॉल द्वारा सड़क पर अवैध अतिक्रमण का भी मुद्दा उठाया, जिस पर प्रशासन का ध्यान नहीं जा रहा है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

वहीं इस मामले में तीन नंबर चौकी इंचार्ज सोमपाल ने बताया कि जैसे ही उन्हें इस घटना की जानकारी मिली तुरंत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए फरीदाबाद के बादशाह खान से अस्पताल में भिजवा दिया मौके से ट्रैक्टर और स्कूटी को कब्जे में ले लिया गया है। वहीं दूसरी ओर मृतकों के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है और पोस्टमॉर्टम की आगे कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


No comments :

Leave a Reply