HEADLINES


More

नशा रोकने के लिए जागरूकता के साथ उचित कार्यवाही करें अधिकारी : डीसी

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 23 January 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 23 जनवरी।

युवाओं को नशे से बचाने के लिए प्रशासन और पुलिस संयुक्त रूप से गुप्त कार्यवाही करें यह निर्देश आज डीसी विक्रम सिंह ने लघु सचिवालय के सभागार कक्ष में एनकोर्ड की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहे।


डीसी विक्रम सिंह ने कहाकि सभी मेडिकल स्टोर के अन्दर व बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे है या नहीं प्रत्येक सप्ताह चैकिंग करके सुनिश्चित करें। सीसीटीवी कैमरे नहीं लगवाने वाले मेडिकल स्टोर संचालको पर कार्यवाही करें। जिला में नशा करने वालों और नशीले पदार्थ बेचने वालों की गम्भीरता से निगरानी करना सुनिश्चित करें। डीसी विक्रम सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी नशा पुनर्वास केंद्रों की जांच करें। वहां भर्ती मरीजों को इलाज में किसी प्रकार की कोई कमी न आए और जो लोग वहां से इलाज कराके जा चुके है उनके बारे में भी समय समय पर जानकारी ले कि कहीं वह दोबारा नशा तो नहीं कर रहे।

डीसी ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग को रोकने के बारे में जागरूकता फैलाने और जनता को संवेदनशील बनाने में शिक्षा विभाग और ड्रग कंट्रोल सेल की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। प्रशासनिक अधिकारी व्यक्तिगत स्तर पर पूरी मुस्तैदीजिम्मेवारी एवं दायित्व के साथ अपने कर्तव्य को निभाएं। उन्होंने अधिकारियों को स्कूलकॉलेज एवं विश्वविद्यालय में पढ़ रहे विद्यार्थियों को नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए कहाकि अधिकारी बच्चों को जागरूक करने के लिए उचित कदम उठाए और अगर कहीं से नशे के खिलाफ शिकायत आती है तो उस पर तुरंत कार्यवाही करे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन नशा रोकने के लिए कृतसंकल्प है।

बैठक में एसीपी महेश श्योराणजिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह सहित सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

No comments :

Leave a Reply