HEADLINES


More

राज्यमंत्री राजेश नागर ने नववर्ष पर जिलावासियों को दी आठ करोड़ की सौगात

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 1 January 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 01 जनवरी।

हरियाणा सरकार में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने सभी क्षेत्रवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। उन्होंने आज तिगांव में कोराली मोड़तिगांव से वाया बदरौलाकोरालीअटाली तक  जाने वाली सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। जिसकी लागत पर लगभग 08 करोड़ रुपए राशि की लागत का खर्चा आएगा।

हरियाणा सरकार में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने कहा कि काफी समय से लोगों की इस सड़क की मांग थी। यह सड़क तिगांव से बदरौलाकोरालीअटालीकेएमपी और नोएडा जाने वाले लोगों के लिए लोगों को बहुत बड़ी राहत प्रदान करेगी। आज सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया है और जल्द से जल्द सड़क निर्माण को पूरा कर लिया जाएगा। इस रोड के बन जाने से लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी साथ उनके समय की बचत भी होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पारदर्शिता और ईमानदारी तथा नेक नीति को लेकर हर वर्ग के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू कर रही है और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार प्रदेश के हर वर्ग को साथ लेकर चलेगी व समाज के अंतिम व्यक्ति को लेकर जनकल्याणकारी नीतियों को अमलीजामा पहनाएगी। विकास कार्यों के लिए सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि आमजन की मूलभूत सुविधाओं के लिए होने वाले विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। केंद्र व हरियाणा सरकार लोगों का चहुमुखी एवं सर्वागीण विकास करने में जुटी हुई है।

इस अवसर पर सरपंच वेद प्रकाश अधानाविक्रम प्रताप नागरकैप्टन गिरधारीधर्म सिंहशशि नागरमहेश नागरअनिल पराशरमनोज नागरईश्वर अधानावीरपाल जैलदारबाबू चंदिलाकृष्ण हांडादयानंद नागरसुभाष भाटीबृजभान भाटीताराचंदसूरजपाल भूराअशोक भाटीविजय सरधनाअमन नागरतेज सिंह अधानासुभाष पराशरअशोक कौशिकराजपाल महाशयरेशम सिंहराजेंद्र तालानसंदीप अधानासंजय अधानापरसराम अधानासतबीर नागरअजय चंदीलाबलजीत नागरकृष्ण पहलवानदेव कर्ण सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।


No comments :

Leave a Reply