फरीदाबाद : महारानी श्री वैष्णो देवी मंदिर में नया साल धूमधाम से मनाया गया. भक्ति गीत और संगीत के माध्यम से पुराने साल को विदाई दी गई और नए वर्ष का सभी ने धूमधाम से स्वागत किया. मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने सभी भक्तजनों को नव वर्ष की बधाई दी. इस अवसर पर दिल्ली के जाने-माने भजन गायक गौरव शर्मा (फूलों की मंडली वाले ) ने अपने भजनों से श्रद्धालुओं को मंत्र मुक्त कर दिया. 31 दिसंबर की शाम को शुरू हुए इस धार्मिक आयोजन में श्रद्धालु देर रात तक झूमते गाते रहे और सभी ने नव वर्ष का खुशी खुशी स्वागत किया. इस अवसर पर मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने लोगों को बधाई देते हुए कहा कि भगवान की कृपा से पुराना वर्ष खुशी पूर्वक बिता है और अब वह माता रानी से प्रार्थना करते हैं कि नव वर्ष भी सभी श्रद्धालुओं के लिए बेहद खुशी भरा रहे. इस अवसर पर मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद का वितरण किया गया. श्री भाटिया ने कहा कि सभी श्रद्धालुओं ने भक्ति संगीत का भरपूर आनंद लिया. उन्होंने कहा कि वह माता रानी से सभी श्रद्धालुओं के लिए प्रार्थना करते हैं.
महारानी वैष्णो देवी मंदिर ने विदा किया साल 2024 और नए साल का स्वागत किया
Posted by :
pramod goyal
on :
Wednesday, 1 January 2025
0
comments
//# Adsense Code Here #//
No comments :