//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद ( ) 26 जनवरी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी कलां में 76वा गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती सुलक्षणा शर्मा द्वारा की गई एवं स्टेज संचालन मास्टर सतीश बासट्टा द्वारा किया गया। सर्वप्रथम स्कूल की पढ़ाई में अव्वल छात्रा काजल नरवत द्वारा झंडा फहराया गया। प्रधानाचार्य एवं सत्यपाल नरवत समाजसेवी द्वारा झंडा फहराने में सहयोग किया गया। स्कूल की छात्राओं द्वा
रा राष्ट्रीयगान गीत गाया गया। समारोह में गांव के विशिष्ट गणमान्य श्री जितेंद्र नरवत अध्यक्ष किसान सेल इनेलो जिला फरीदाबाद, श्री राधे (जिले सिंह) पूर्व सरपंच, रामरतन पत्रकार, जगदीश, सुरेंद्र, उदय सिंह, नरेश पूर्व मेंबर पंचायत, रॉबिन नरवत तथा स्कूल का स्टाफ संजय शास्त्री जी, सतीश नरवत डी. पी., राधेश्याम, मीनाक्षी, तोमर, जयप्रकाश, मोहित नांदल, राजेश, राजी, अनुवालिया आदि एवं छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस मौके पर स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति के गीत, हरियाणवी सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं योगा आदि का शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस मौके पर स्कूल के उन छात्र-छात्राओं को जिन्होंने स्कूल में पढ़ाई में टॉप किया है, खेलकूद में अच्छा प्रदर्शन किया तथा जिला लेवल पर किसी प्रतियोगिता में फर्स्ट आए हैं एवं गणतंत्र दिवस समारोह के सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया है सभी को गांव के गणमान्यो द्वारा इनाम देकर सम्मानित किया गया। समारोह के मौके पर समाजसेवी सत्यपाल नरवत ने बताया कि गणतंत्र दिवस को सभी भारतवासियों को एक पर्व की तरह मनाना चाहिए। क्योंकि इसी दिन 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ था और संविधान के तहत ही हमारी कार्यपालिका, न्यायपालिका एवं विधायिका काम करती हैं भारत का सारा तंत्र संविधान के ऊपर चलता है इस अवसर पर उन्होंने माननीय खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री श्री राजेश नागर जी का धन्यवाद किया। जिनके माध्यम से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी कलां की नई मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनाने के लिए 5 करोड़ के लगभग बजट पास हो गया है। जिसके लिए टेंडर लगा दिया गया है और उम्मीद है कि अप्रैल तक काम शुरू हो जाएगा। अभी लड़कों के प्राइमरी स्कूल एवं लड़कियों के प्राइमरी स्कूल की बिल्डिंग बनाने की प्रक्रिया भी जारी है समारोह के अंत में स्कूल के प्रधानाचार्य ने समारोह में सम्मिलित सभी छात्र-छात्राओं का स्कूल के स्टाफ का एवं गांव के विशिष्ट गणमान्यों का धन्यवाद किया और उन्होंने बताया कि सरकार ने नई शिक्षा नीति 2020 हरियाणा में लागू कर दी है। हमारे स्कूल में पूरा स्टाफ है हम बच्चों को अच्छी शिक्षा देने और रिजल्ट को बेहतर लाने का प्रयास करेंगे।
No comments :