फरीदाबाद की संजय कॉलोनी सेक्टर 23 निवासी अमित की महाकुंभ भगदड़ में मौत हो गई। गुरूवार को उनका शव उनके घर पहुंचा, जहां परिजनों ने उनका रिति - रिवाज से अंतिम संस्कार किया। अमित की चिता को उनके 1 साल के बेटे ने आग दी।
34 साल का अमित अपने परिवार का एकमात्र सहारा था। मूल रूप से वह यूपी फिरोजाबाद के बगई गांव का रहने वाला था। पिछले काफी सालों से अपने परिवार के साथ फरीदाबाद की संजय कॉलोनी में रह रहा था। अमित के परिवार में वृद्ध माता, पत्नी, बहन और उसके चार छोटे बच्चे है। साल 2016 में उसकी शादी यूपी के रहने वाली फिरोजाबाद की पूजा (30) के साथ हुई थी। अमित के चार बच्चों में बेटी काव्या (6), निती (4), मन्नत (3) , बेटा रुद्राक्ष (1) साल शामिल है। जबकि 22 साल की उसकी मंशा बहन है।
अमित अपने परिवार के साथ संगम घाट पर ठहरा था, 29 की सुबह करीब 1 बजे वह अपनी मॉ सरिता देवी के साथ घाट पर स्नान करने के लिए चला गया। अमित की पत्नी और बच्चे घाट पर तंबू के अंदर ही सोए हुए थे। घाट पर जब वह नहाकर वापस आ रहा था तो अचानक से भगदड़ मच गई। अमित की मॉ को मौके पर मौजूद पुलिस के जवानों से सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन अमित की इस भगदड़ में दबकर मौत हो गई।
No comments :