//# Adsense Code Here #//
हरियाणा में सोमवार और मंगलवार को मौसम साफ रहेगा। जिसके चलते मौसम विभाग ने आज और कल के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। प्रदेश में सुबह सात बजे से ही धूप निकलनी शुरू हो गई है। हालांकि, मौसम विभाग ने बुधवार यानी 22 जनवरी के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया है।
दरअसल, IMD चंडीगढ़ ने 20 और 21 जनवरी को मौसम साफ रहने की संभावना जताई है, जिसके चलते सुबह और शाम को ठंड देखने को मिलेगी। वहीं दिन में तेज धूप निकलने की वजह से तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। वहीं 22 जनवरी को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होगी। इसके लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार को झज्जर, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, हिसार, जींद, भिवानी और चरखीदादरी में गरज-चमक के साथ बारिश होगी। इसके अलावा भी कई जिलों में बारिश देखने को मिल सकती है। हालांकि, मौसम विभाग ने केवल आठ जिलों के लिए ही बारिश का अलर्ट जारी किया है।
No comments :