//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, 30 जनवरी।
डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ई- गवर्नेंस के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार दिए जाने है जिसके आवेदन की अंतिम तारीख 15 फरवरी शाम पांच बजे तक की है। आवेदन कर्ता भारत सरकार की वेबसाइट https://nceg.gov.in/ पर अपना आवेदन कर सकते है।
आवेदन कर्ताओं को आवेदन करते समय एनेक्सचर -1 के बिंदु नंबर 4 पुरस्कार की श्रेणी के अनुसार आवेदन करके कार्यालय को सूचित करना सुनिश्चित करें और पुरस्कार के आवेदन से संबंधित किसी जानकारी या सहायता पाने के लिए डीआईओ विपिन गोयल फरीदाबाद (9953553500) पर दिए गए नंबर संपर्क कर सकते है।
आवेदन कर्ताओं को आवेदन करते समय एनेक्सचर -1 के बिंदु नंबर 4 पुरस्कार की श्रेणी के अनुसार आवेदन करके कार्यालय को सूचित करना सुनिश्चित करें और पुरस्कार के आवेदन से संबंधित किसी जानकारी या सहायता पाने के लिए डीआईओ विपिन गोयल फरीदाबाद (9953553500) पर दिए गए नंबर संपर्क कर सकते है।
No comments :