हरियाणा में हिमाचल से भी ज्यादा ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग के जारी नए आंकड़ों के मुताबिक हिसार और पानीपत समेत 13 शहरों का न्यूनतम तापमान शिमला और मनाली से भी कम है। शिमला का 11.5 और मनाली का 7.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। जबकि प्रदेश के शहरों का तापमान 11 से कम है।
नारनौल सबसे ज्यादा ठंडा है। यहां न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में अभी ठंड से राहत की उम्मीद नहीं है।
हिसार, पानीपत, रोहतक, फरीदाबाद, झज्जर, सोनीपत, जींद, पलवल, नूंह और महेंद्रगढ़ समेत कई शहरों में आज दोपहर 12 बजे तक घनी धुंध छाई। 12 बजे के बाद सूरज निकला। घनी धुंध होने से विजिबिलिटी 5 से 10 मीटर रही। इससे सड़कों पर ड्राइविंग रिस्की हो गई। लाइट जलाकर गाड़ियां चलानी पड़ी। शीतलहर चल रही है, इससे ठिठुरन बढ़ गई है।
उधर, पंजाब के अमृतसर में धुंध के कारण विजिबिलिटी जीरो रही। इसके कारण अमृतसर एयरपोर्ट दोपहर 12 बजे तक बंद रहा। मलेशिया के कुआलालंपुर से आने वाली फ्लाइट को रात 10 बजे दिल्ली डायवर्ट करना पड़ा। मुंबई, दिल्ली और पुणे से आने वाली फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ीं।
No comments :