फ़रीदाबाद 19 जनवरी । फरीदाबाद भाजप में मंडल अध्यक्षों के संगठनात्मक चुनावों के लिए प्रदेश द्वारा नियुक्त जिला चुनाव अधिकारी सत्य प्रकाश जरावता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जिसमें आंतरिक लोकतंत्र बहुत मजबूत हैं और बूथ अध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक के संगठनात्मक चुनाव पूरी निष्पक्षता और लोकतांत्रिक तरीके से संपन्न होते हैं वर्ना कांग्रेस पार्टी में तो एक ही परिवार के लोग या उनके चहेते ही वरिष्ठ पदों पर बैठते हैं । संगठन पर्व का उद्देश्य पार्टी को मजबूत करना और संगठन में युवाओं को दायित्व देकर मजबूत लीडरशिप तैयार करना है । संगठन पर्व के तहत भाजपा फ़रीदाबाद की बडखल, एन आई टी एवं पृथला विधानसभा में रविवार को 12 मंडल अध्यक्षों का निर्वाचन किया गया। फरीदाबाद के कुल 29 मंडलों में से 21 मंडल के अध्यक्षों की घोषणा हो गई हैं । चुनाव अधिकारीयों द्वारा चुनावी प्रक्रिया के तहत प्रस्तावक और समर्थकों के हस्ताक्षर करवाकर फार्म भर निर्विरोध निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न की गई । बूथ अध्यक्षों द्वारा सर्वसम्मति से मंडल अध्यक्षों का चुनाव किया । पहले एन.आई.टी में 4 और बडखल एवं पृथला में 3-3 मंडल थे, लेकिन मंडल परिसीमन के बाद एन.आई.टी एवं बडखल में 5-5 और पृथला में 4 मंडल बनाये गये हैं I
भाजपा फ़रीदाबाद ने की बडखल, एन.आई.टी एवं पृथला विधानसभा के 12 मंडल अध्यक्षों की घोषणा
Posted by :
pramod goyal
on :
Sunday, 19 January 2025
0
comments
//# Adsense Code Here #//
No comments :