HEADLINES


More

एनजीओ के द्वारा बच्चो को दी जा रही थी शिक्षा, पुलिस उपायुक्त NIT ने मौके पर देखी गंदगी, तुरंत कराई सफाई

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 21 December 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद- 20 दिसम्बर -


आज पुलिस उपायुक्त NIT कुलदीप सिंह ने सेक्टर-21- B में  सड़क के पास पढ़ाई कर रहे बच्चों की कक्षा का दौरा किया। पुलिस उपायुक्त ने देखा कि बच्चो के पास कुडा करकट पडा है।  जिस पर पुलिस उपायुक्त द्वारा तुरंत नगर निगम से संपर्क किया और कूड़ा करकट हटवाया। पुलिस उपायुक्त द्वारा कमजोर वर्ग के बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षकों की हौसला अफजाई की और साथ ही बच्चों को अधिक मेहनत करके सफल होने के लिए प्रोत्साहित किया।


उन्होने कहा की शिक्षा जीवन का अह्म हिस्सा है , अच्छी शिक्षा से हम अपने जीवन में सफलता हासिल कर सकते हैं, उन्होने बच्चो की सहायता करने की शुरुवात की है साथ ही पुलिस विभाग वा सामाजिक लोगो को भी इन बच्चो को हर संभव मदद करने के लिये आग्रह किया गया है। 

No comments :

Leave a Reply