HEADLINES


More

हरियाणा में सरकार ने CID चीफ के बाद एडवोकेट जनरल (AG) भी बदल दिया

Posted by : pramod goyal on : Monday, 23 December 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 हरियाणा में सरकार ने CID चीफ के बाद एडवोकेट जनरल (AG) भी बदल दिया है। एडवोकेट बलदेव राज महाजन की जगह अब एडवोकेट परविंद्र सिंह चौहान प्रदेश के नए AG होंगे। अभी तक वह सीनियर एडिशनल एडवोकेट जनरल थे। अतिरिक्त गृह सचिव सुमिता मिश्रा ने इस बारे में आदेश जारी कर दिए हैं।

बता दें कि महाजन को पूर्व सीएम और अब केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के करीबी माने जाते हैं। उन्हें नवंबर 2014 में एडवोकेट जनरल के पद पर लगाया गया था। करीब 10 साल तक वे प्रदेश के AG रहे। सरकारी प्रवक्ता का कहना है कि उनका कार्यकाल खत्म हो गया था।

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मीटिंग के 2 हफ्ते बाद CM नायब सैनी ने हरियाणा का CID चीफ बदल दिया। जिसमें आलोक मित्तल की जगह फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर सौरभ सिंह को नया CID चीफ बनाया गया।

मित्तल इस पद पर 4 साल से ज्यादा समय तक रहे। उन्हें पूर्व सीएम और अब केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर ने नियुक्त किया था। 1993 बैच के IPS अधिकारी मित्तल जुलाई 2020 में सीआईडी ​​के ADGP बने थे। मित्तल को अब हरियाणा की एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) का ADGP लगाया गया है।

इससे यह भी माना जा रहा है कि सीएम सैनी अब केंद्रीय नेतृत्व से बातचीत कर लगातार अपनी नई टीम बना रहे हैं ताकि 5 साल सरकार चलाने में उन्हें कोई परेशानी न आए।


No comments :

Leave a Reply