HEADLINES


More

पूर्व मंत्री सीमा त्रिखा ने महावीर इंटरनेशनल के एम आई एस एफ मेडिकल सेंटर का किया शुभारंभ

Posted by : pramod goyal on : Monday, 9 December 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 9 दिसम्बर । महावीर इंटरनेशनल सोशल फाउंडेशन (एम आई एस एफ) द्वारा सेक्टर-16 मार्केट में सागर सिनेमा के पास एक मेडिकल सेंटर का रिबन काटकर शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बो

धित करते हुए प्रदेश की पूर्व शिक्षा मंत्री श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि पिछले दस वर्षों में हरियाणा में रिकार्ड विकास कार्य पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर व वर्तमान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हुए है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में पहले परियोजना शुरू होती है और पूरे देश में इसके बाद लागू होती है। जिसका जीता जागता उदाहरण बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ है।

उन्होंने मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर सुमंत गुप्ता को इस उम्दा कार्य मे सहयोग कर जनता की भलाई का कार्य किया है, इसकी जिनती सराहना की जाए उतनी  कम है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती सीमा त्रिखा का माला पहना कर  स्वागत किया गया। श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि वह तो महावीर इंटरनेशनल सोशल फाउंडेशन का एक हिस्सा रही है, मैंने तो समाज सेवा का काम अजीत पटवा अंकल से सीखा है और ऐसा व्यक्ति है जो हर सामाजिक कार्य में खड़े मिलेंगे, उम्र से 81 वर्ष और कार्य से 81 का उल्टा 18 वर्ष। उन्होंने नए कार्य की बधाई देते हुए प्रशंसा की।
उन्होंने ने कहा कि जो कोई नहीं कर पाया वह कार्य यह संस्था कर रही है। पूरे हरियाणा में फरीदाबाद से स्टेम सेल दान दाता पंजीकरण का कार्य जो लाइलाज बीमारी का जीवन रक्षण करता है वह यह संस्था कर रही है।
संस्था के निदेशक उमेश अरोड़ा ने अन्य गतिविधियों की जानकारी दी जैसे, नियमित रक्त दान शिविर लगाना, सिलाई केंद्र, कंप्युटर प्रशिक्षण केंद्र, दिव्यांग बच्चों की पाठशाला चलाना, रोटी बैंक से असहाय लोगों को दो वक्त भोजन देना आदि।
संस्था के उपाध्यक्ष प्रमोद सचदेवा ने  सभी अतिथियों का व अगुंतकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर कीस्टो दयाल मिश्रा, दिवाकर मालिक, योगेश मल्होत्रा, प्रोमिल जैन, सोनिया, पूजा, सत्यनारायण जैन, प्रदीप बंसल आदि उपस्थित थे।

No comments :

Leave a Reply