HEADLINES


More

भोजपुरी फिल्म (नवाब साहब) की शूटिंग मुहूर्त राज्य मंत्री राजेश नागर ने क्लैप करके किया

Posted by : pramod goyal on : Monday, 9 December 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 9 दिसम्बर। ग्लोबल फ्रेम आर्ट के बैनर तले बनने वाली भोजपुरी फिल्म (नवाब साहब) की शूटिंग ओम फार्म पर आयोजित की गई। फिल्म के मुहूर्त अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर ने क्लैप कर के फिल्म का शुभारंभ किया। इस अवसर फिल्म निर्माता प्रदीप गुप्ता ने शॉल ओढ़ाकर मंत्री राजेश नागर का स्व


गत किया।

इस अवसर पर उपस्थित फिल्म कलाकारों व उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए राज्य मंत्री राजेश नागर ने कहा कि प्रदेश के गठन से लेकर अब तक केवल भाजपा सरकार ने पहली बार फिल्म नीति लागू की है। इस नीति का मुख्य उद्देश्य हरियाणा प्रदेश की लोक संस्कृति को संरक्षण देने के साथ-साथ फिल्मों के माध्यम से उसे प्रोत्साहित करना है। फिल्म नीति बनने के उपरांत सिंगल-विंडो शूटिंग अनुमति एवं सब्सिडी प्रोत्साहन से बॉलीवुड के अलावा अन्य भाषाओं में फिल्में बनाने वाले निर्माताओं ने हरियाणा की तरफ  रुख किया है।
इस मौके पर बजरंगी भाई फिल्म में थानेदार की भूमिका निभाने वाले मशहूर कलाकार मनोज बक्शी ने कहा कि हरियाणा में आने के बाद उन्हें अपनापन महसूस होता है। वह हरियाणा की कई शार्ट मूवीज में कर चुके है। अब वह ग्लोबल फ्रेम आर्ट के बैनर तले बनने वाली भोजपुरी फिल्म (नवाब साहब) में इंस्पेक्टर का रोल अदा कर रहे है यह घरेलू मूवी है।
इस अवसर पर डायरेक्टर रवि पटेल, मुख्य कलाकार अशोक डी स्टार, हीरोइन साक्षी सिंह, कास्टिंग डायरेक्टर संजीव सांवरिया, फाईट मास्टर शाबाद, मेकअप ललित मंडल, राज, बबीता, शिल्पी, कमेडियन साहब लालधारी आदि मौजूद रहे।

No comments :

Leave a Reply