//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद-16 दिसम्बर -
पुलिस चौकी सेक्टर-21D में अनिल वासी सेक्टर-21-A ने एक शिकायत दी जिसमें उसने बताया कि 12 दिसम्बर को समय करीब 11.30 AM पर वह परिवार सहित रिश्तेदारी में गया था। घर पर नौकरानी रामा देवी निवासी गांव बसंतापुर जिला पिलीभीत उत्तर प्रदेश को छोडकर गए थे। जब घर आए तो देखा कि अलमारी के लॉक टुटे हुए थे और नगदी तथा आभूषण चोरी कर लिए गए, जिसके संबंध में थाना NIT में मामला दर्ज किया गया।
मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस चौकी टीम ने अपने गुप्त सूत्रों व तकनीकी माध्यम से महिला आरोपी को गांव आदमपुर जिला बडौत उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया है। महिला आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि अभी 20 नबम्बर को नौकरी पर आई थी, उसने लालच में आकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जिसमें उसने सोने के गले का नेकलैस, दो जोडी झुमके,एक सेट पेंडेंट, एक कडा तथा एक सफेद मोतियो का हार चोरी किया था। चोरीशुदा सामान को पुलिस टीम ने बरामद कर लिया है। महिला को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि महिला नवम्बर से शिकायतकर्ता के घर में काम कर रही थी और शिकायतकर्ता द्वारा महिला की वैरिफिकेशन भी नहीं कराई थी।
No comments :