HEADLINES


More

फरीदाबाद को रैफर मुक्त बनाने व मेडिकल कालेज में आईपीडी सर्विस शुरू करने के लिए समाजसेवियों का धरना शुरू

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 4 December 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 4 दिसम्बर। फरीदाबाद शहर को रैफर मुक्त बनाने, छायंसा अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज में आईपीडी सर्विस ओर ट्रोमा फेसलिटी शुरू करने व सिविल अस्पताल की कमियों को दूर करने की मांग को लेकर सेवा वाहन फरीदाबाद के संचालक सतीश चोपड़ा के आह्वान पर सिविल अस्पताल के बाहर शहर के सम्मानित समाजसेवी धरने शुरू कर दिया है।


इस धरने में अन्य के अलावा अनशनकारी बाबा रामकेवल, इनेलो नेत्री जगजीत कौर(पन्नू), राकेश उर्फ रक्कू, हरिदत्त शर्मा, राजेश शर्मा, हरीश भाटिया, युवा समाजसेवी अभिषेक गोस्वामी, आप नेता सुदेश राणा, संजय पाल, संजय पंचाल, संजय अरोड़ा व अन्य साथियों ने भाग लिया।
श्री चौपड़ा ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी छायंसा मेडिकल कॉलेज में 3 करोड़ से ज्यादा हर महीने सैलरी जाती है व 550 से ज्यादा कर्मचारी है।  वर्ष 2020 में इस कालेज को हरियाणा सरकार ने टेकओवर किया था। 5 साल होने को आए मगर आज भी आईपीडी सर्विस (मरीजो को एडमिट) नहीं दी जा रही है।
श्री चौपड़ा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने मांग की है कि 25 लाख की आबादी वाले शहर में मेडिकल कालेज होने के बावजूद मरीजों को उपचार के लिए दिल्ली एम्स व सफदरजंग अस्पतालों पर निर्भर रहना पड़ता है। सरकार मेडिकल कालेज शुरू कर समस्या का समाधान करें ताकि मरीजों को इधर-उधर उपचार के लिए भटकना न पड़े। 

No comments :

Leave a Reply