HEADLINES


More

डीसी ने की आमजन से शीतलहर के मद्देनजर सावधानी बरतने की अपील

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 22 December 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद22 दिसंबर।

शीत लहर के चलते आम नागरिकों से शीतलहर व सर्दी से बचाव के लिए जिला प्रशासन ने सावधानी बरतने की अपील की है। डीसी विक्रम ने कहा कि थोड़ी सी सावधानी बरतकर शीत घात से बचा जा सकता है। हरियाणा सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार नागरिकों से विशेष सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा कि शीतलहर से बचाव के लिए इन बातों की पालना जरूर करें।

डीसी ने बताया कि मौसम पूर्वानुमान के लिए रेडियो/टीवी/समाचार पत्र जैसे सभी मीडिया प्रकाशन का ध्यान रखें ताकि यह पता चल सके कि आगामी दिनों में शीत लहर की संभावना है या नहीं। यथा संभव घर के अंदर रहेंठंडी हवा से बचने के लिए केवल आवश्यक यात्रा ही करें। भारी कपड़ों की एक परत के बजाय हल्केढीलेविंडप्रूफ ऊनी कपड़ों की कई परत पहनें। बाहर निकलते समय अपने सिरचेहरेहाथों और पैरों को भी उपयुक्त गर्म कपड़े से ढकें। शरीर में ऊष्मा का प्रवाह बनाए रखने के लिए पौष्टिक आहार जैसे कि विटामिन से भरपूर स्वस्थ आहारफल एवं सब्जियों का सेवन करें। शरीर का तापमान बनाए रखने के लिए नियमित रूप से गर्म तरल पदार्थ पिएं। अपने शरीर को सूखा रखें। यदि गीले हो जाएंतो शरीर की गर्मी को बचाने के लिए शीघ्रता से कपड़े बदलें। बुजुर्गों और बच्चों की ठीक से देखभाल करें और अनावश्यक घर से बाहर न जाने दें। शराब का सेवन न करें। यह आपके शरीर के तापमान को कम करता है। कंपकंपी को नजरअंदाज न करें। यह एक महत्वपूर्ण पहला संकेत है कि शरीर गर्मी खो रहा है और प्रभावित व्यक्ति को तुरंत घर के अंदर ले आना चाहिए। लंबे समय तक ठंड के संपर्क में आने से त्वचा का रंग पीलासख्त और सुत्र हो सकता है और अंगूठेपैर की अंगुलियांनाक या कान की लोब जैसी शरीर की खुली जगहों पर काले घाव हो सकते हैं। यदि ऐसा होतो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

इसके अलावा कम तापमान में अपने पालतू जानवरों का ध्यान रखें और उन्हें घर के अंदर रखें। यदि कोई स्वास्थ्य समस्या उत्पत्र होतो पशु चिकित्सक से संपर्क करें।

प्रदेश सरकार द्वारा ठंड के समय शहरी क्षेत्रों में बेघरों के लिए रैन बसेरों का प्रबंध किया जाता हैजहाँ कंबल बिस्तर आदि उपलब्ध रहते हैं। जरुरत के समय इन सुविधाओं का उपयोग करके ठंड से बचा जा सकता है।


No comments :

Leave a Reply