HEADLINES


More

पूर्व सैनिकों व अर्ध सैनिकों ने प्रकट किया रोष

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 11 December 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 पूर्व सैनिकों व अर्ध सैनिकों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में सेक्टर 16 स्थित  श्री विपुल गोयल के भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर प्रेस वार्ता कर रोष प्रकट किया. प्रेस वार्ता में ना सिर्फ हिंदुओं बल्कि अल्प संख्यकों, पूजा स्थलों, संस्कृति, पुजारियों, लाइब्रेरियों, स्कूलों, बच्चों व महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों व हमलों की भ्रस्तना की.

उन्होंने मानव अधिकारों के हनन व वकीलों द्वारा पीड़ित व्यक्तियों का पक्ष कोर्ट में ना रखने देने को बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बताया.
इस्कॉन मंदिर व उनके पदाधिकारियों पर प्राण घातक हमलों ने पूरी दुनिया को हिला दिया है.
इस्कॉन संस्था विश्व के लगभग 150 देशों में विद्यमान है और काम करती है, इसमें से 135 योरोप में हैं.
पूर्व सैनिकों व अर्ध सैनिकों ने एक सुर में सरकार के साथ खड़ा रहने का प्रण किया व
साथ ही कांग्रेस, तृण मूल कांग्रेस, समाजवादी, डी एम के व लेफ्ट जैसी राजनैतिक पार्टीयों को कटघरे में खड़ा किया और प्रश्न उठाये की उनके द्वारा बांग्लादेश में नर संहार पर चुप्पी साध लेना उनकी असली मानसिकता को दर्शाता है.
प्रेस वार्ता को सी.आर.पी.एफ.के कमांडेंट व शहर के प्रसिद्ध स्किन स्पेशलिस्ट डॉ महाजन, बी.एस.एफ.के इंस्पेक्टर शर्मा, सेना के कर्नल सुमेर सिंह, पनहेड़ा खुर्द से मिलिट्री फार्म्स के अधिकारी डी के शर्मा,सेना के जसाना से कमांडो फिरे सिंह,तिगाव से करतार सिंह नागर व कैप्टन रीछपाल सिंह, गांव अमरपुर से भीमसिंह लांबा, झाड़ सेटली से धर्म सिंह डागर, नीमका के कमांडो ज्ञान चंद व हवलदार बीरेंदर दहकोला गांव से जयपाल रावत, बडखल से प्रेमचंद गौड़, वायुसेना के विंग कमांडर सतिंदर दुग्गल ने संबोधित किया.


No comments :

Leave a Reply