//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद-14 दिसम्बर - चौकी सैनिक कालोनी में पंकज कुमार वासी सैनिक कालोनी SEC-49 ने शिकायत दी जिसने अपनी शिकायत में बताया कि उसने अपनी मोटरसाइकिल को 19 अगस्त
को समय करीब 1.00 PM पर घर के सामने खङा किया था। जिसको कुछ समय बाद देखा तो मोटरसाइकिल नही मिली जिसका मामला थाना डबुआ में दर्ज है।
अपराध शाखा टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से आरोपी मुकेश वासी बजालपुर जिला मुनगेर बिहार हाल शहर बल्लबगढ़ को चोरी की मोटरसाइकिल सहित नया पुल सेक्टर-8 गिरफ्तार किया है। आरोपी पर पूर्व में भी अवैध हथियार का मामला दर्ज है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।
No comments :