HEADLINES


More

पुलिस उपायुक्त सेंट्रल उषा ने गांव फरीदपुर में नशे के दुष्परिणाम की जानकारी देकर लोगों को किया जागरूक

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 14 December 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद 14 दिसंबर - पुलिस महानिदेशक हरियाणा शत्रुजीत कपूर के निर्देशानुसार पूरे हरियाणा में नशामुक्त अभियान चलाया जा रहा है, फरीदाबाद पुलिस द्वारा इस अभियान को सफल बनाने के लिए इलाका थाना में, स्कूल, कॉलेज व भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में जागरूकता अभियान व खेलकूद कार्यक्रमों का आयोजन  कराया जा रहा है ताकि लोगों को जागरूक किया जा सके।



नशामुक्त अभियान में शहर में दवाई विक्रेता की दुकानों की चेकिंग के लिए ड्रग निरीक्षक का सहयोग लिया जाएगा। नशे के आदी व्यक्तियों की सूची तैयार करके स्वास्थ्य विभाग की मदद से उपचार किया जाएगा।
नशा तस्करी में शामिल आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर नशे के द्वारा कमाई गई सम्पत्ति को अटैच करके ध्वस्त किया जाएगा।

साथ ही प्रत्येक थाना व चौकी स्तर पर ड्रग्स / नशीली दवाइयां के तस्करों व नशे के आदि व्यक्तियों पर ग्राम व वार्ड प्रहरियों द्वारा निगरानी रखी जाएगी।

इसी क्रम में सेंट्रल जोन में पुलिस उपयुक्त सेंट्रल उषा के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रबंधक और चौकी प्रभारी ने गांव/वार्ड को गोद लेकर नशा मुक्ति करने के लिए संकल्प लिया है। जिसमें सहायक पुलिस आयुक्त ओल्ड फरीदाबाद ने सेक्टर 19, महावीर कॉलोनी, सेक्टर 16 A व सेक्टर 17, सहायक पुलिस आयुक्त सराय ने श्रमिक बिहार, सेक्टर 30 सेक्टर 31 तथा अशोका मेन, सहायक पुलिस आयुक्त सेंट्रल ने  गांव फज्जुपुर, गांव ताजुपुर, सरपंच कॉलोनी, आजाद कॉलोनी, सहायक पुलिस आयुक्त खेड़ी पुल ने पदम नगर, बादशाहपुर, सेक्टर 85 व सेक्टर-86, थाना प्रबंधक ओल्ड ने सेक्टर 18A, शास्त्री कॉलोनी व खत्री वाड़ा, थाना प्रबंधक सेक्टर 17 ने गांव दौलताबाद, बायपास रोड प्रेम नगर, सेक्टर 17, थाना प्रबंधक सेक्टर 31 ने सोयनगर, एकता नगर,आईपी कॉलोनी व स्प्रिंगफील्ड, थाना पल्ला प्रबंधक ने तिलपत, सैदपुर, धीरज नगर, थाना प्रबंधक सराय ने अशोक-1, अशोक-2, सुभाष नगर,सेक्टर 37, थाना भूपानी प्रबंधक ने गांव लालपुर, भस्कोला सेक्टर 87, थाना प्रबंधक सेंट्रल ने सेक्टर 12 व सेक्टर 13, थाना प्रबंध खेड़ी पुल ने गांव दादासिया, पलवली व हनुमान नगर को गोद लिया है।

इसी प्रकार पुलिस चौकी सेक्टर 19 प्रभारी ने गोपी कॉलोनी व राजा गार्डन, पुलिस चौकी सेक्टर 16 प्रभारी ने संत नगर,सेक्टर 16, पुलिस चौकी सेक्टर 28 ने सेक्टर 28,  सेक्टर 27-A, पुलिस चौकी नवीन नगर ने अगवानपुर व बसंतपुर, पुलिस चौकी सेक्टर 14 ने सेक्टर 14, पुलिस चौकी सेक्टर 15 ने सेक्टर 15, पुलिस चौकी सेक्टर 15A ने सेक्टर 15A को गोद लिया है।

इस कार्यक्रम के तहत आज पुलिस आयुक्त सेंटर उषा ने गोद लिए गांव फरीदपुर में लोगों को नशे के दुष्परिणाम की जानकारी देकर जागरूक किया है, लोगों को नशे से दूर होने के लिए प्रेरित किया गया तथा आमजन को सूचित किया गया कि आपके क्षेत्र में कोई नशा तस्करी करता है तो तुरंत पुलिस को सूचित किया जाए, इसकी सूचना हरियाणा नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो के टोल फ्री नंबर 9050891508 या फिर फरीदाबाद पुलिस के कंट्रोल रूम नंबर 9999150000 पर दी जाए।

No comments :

Leave a Reply