//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- 25 दिसंबर - आधुनिक दौर में डिजिटल लेनदेन और ऑनलाइन गतिविधियों में तेजी से बढ़ोतरी के साथ, साइबर धोखाधड़ी के मामले भी बढ़ रहे हैं। साइबर अपराधों को रोकने के लिए पुलिस द्वारा कार्रवाई तो की ही जा रही है इसके साथ-सा
थ आमजन को भी जागरूक होने की आवश्यकता है। साइबर अपराध का मुख्य व कारगर समाधान जागरूकता है।
राजेश दुग्गल, संयुक्त पुलिस आयुक्त फरीदाबाद ने कहा कि आज के दौर में आमजन द्वारा अपने कार्य को सरल बनाने के लिए तकनीकी सुविधाओं का उपयोग किया जा रहा है, साइबर अपराधियों द्वारा भी इन तकनीकी सुविधाओं को ठगी का मध्यम बनाया हुआ है और आमजन अज्ञानता के कारण इनका शिकार हो रहे हैं। साइबर अपराध को रोकने के लिए आमजन को जागरूक होने की आवश्यकता है।
उन्होंने आगे कहा कि आजकल डिजिटल अरेस्ट का भय दिखाकर ठगो द्वारा आमजन के साथ धोखाधड़ी की जा रही है, साइबर ठगों द्वारा पीड़ित को पुलिस या अन्य जांच एजेंसी का भय दिखाकर इस तरह डराया जाता है कि पीड़ित ना तो किसी से संपर्क करता हैं और ना ही घटना के बारे में बताता हैं और ठगी का शिकार हो जाता हैं जबकि किसी भी कानून में डिजिटल अरेस्ट का कोई प्रावधान नहीं है
No comments :