//# Adsense Code Here #//
पुलिस व प्रशासन के नाजायज चालानों व जोर-जबरदस्ती से आक्रोशित आटो-रिक्शा ड्राइवर ने लामबंद हो गए हैं। सभी आटों ड्राइवरों ने 17 दिसंबर को डीसी कार्यालय सेक्टर 12 में आक्रोश प्रदर्शन करने का फैसला किया है। यह जानकारी सीटू एवं ऑल इंडिया रोड़ ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन से संबंधित फरीदाबाद ऑटो रिक्शा ड्राइवर यूनियन के प्रधान भोपाल सिं
ह, महासचिव धनश्याम, एडवाइजर के.पी. सिंह,संगठन मंत्री मुकेश भड़ाना,उप प्रधान हंसराज भाटी व कोषाध्यक्ष जसवंत सिंह ने दी। एडवाइजर के.पी सिंह ने बताया कि 17 दिसंबर को ऑटो ड्राइवर सुबह दस बजे बदरपुर बॉर्डर पर एकत्रित होंगे और वहां से प्रदर्शन करते हुए जुलूस निकालते हुए डीसी आफिस पहुंचेंगे। इस प्रदर्शन को सीआईटीयू के राज्य महासचिव जयभगवान,ऑल इंडिया स्टेट गवर्नमेंट एम्पलाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष लांबा , सीटू के जिला प्रधान निरंतर पाराशर, सचिव वीरेंद्र सहित एसकेएस, सीटू के कई वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे।
ऑटो रिक्शा ड्राइवर यूनियन (रजि.1476) के प्रधान भोपाल सिंह व एडवाइज केपी सिंह ने बताया कि ड्राइवर को ऑटो रिक्शा चलाते समय भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।आए दिन हमें पुलिस व प्रशासन के नाजायज चालानों व जोर-जबरदस्ती का समाना करना पड़ता है। ऑटो स्टैंड की बड़ी भारी समस्या है और न ही स्टैंड पर ड्राइवर के लिए कोई सुविधा है। हमें एनसीआर में अपना ऑटो रिक्शा ले जाने की इजाजत नहीं है। प्राईवेट फाइनेंसरों के यहां हम लूटते पिटते है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने भारतीय न्याय संहिता 2024 नामक एक कानून पारित किया है, जिसमें दस साल की सजा व सात लाख रुपए के जुर्माने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि प्रदर्शन में ऑटो रिक्शा ड्राइवर के लिए सभी केन्द्रों पर ऑटो स्टैंड बनाने,इन स्टैंड पर लेबर शेड, बाथरूम, विश्राम गृह की सुविधा देने, चालान काटनें व पुलिस द्वारा नाजायज़ रुप से तंग करने पर रोक लगाने आदि अनेक मांगों को उठाया जाएगा और डीसी को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
No comments :