HEADLINES


More

हरियाणा के मंत्रियों ने मांगी लग्जरी गाड़ियां

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 4 December 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 हरियाणा के मंत्री जल्द ही नई लग्जरी गाड़ियों में घूमते नजर आएंगे। असल में मंत्रियों को सरकार की पहले खरीदी गाड़ियां अच्छी नहीं लग रही हैं। मंत्रियों ने CM नायब सैनी को नई गाड़ियों की इच्छा बता दी है।


सूत्रों के मुताबिक मंत्रियों ने पसंद के तौर पर फॉर्च्यूनर, मर्सिडीज और वॉल्वो कार की डिमांड की है। चूंकि भाजपा ने हरियाणा में सरकार बनाने की हैट्रिक लगाई है, इसलिए सरकार भी इसके लिए सहमत हो गई है।

सरकार खुद भी चाहती है कि 3 से 4 लाख तक चल चुकी गाड़ियों को अब मंत्रियों के काफिले से बाहर कर दिया जाए। इनकी जगह पर नई लग्जरी कार और एसयूवी को शामिल किया जाएगा। मंत्रियों की चॉइस को देखते हुए अधिकारियों ने नई गाड़ियों की खरीद के लिए होमवर्क भी शुरू कर दिया है। हरियाणा सरकार में CM समेत 14 मंत्री हैं।

पिछली सरकार में जब मूलचंद शर्मा परिवहन मंत्री थे तो सरकार ने हाई पावर परचेज कमेटी की मीटिंग की थी। जिसमें मंजूरी लेने के बाद मंत्रियों के लिए 11 फॉर्च्यूनर खरीदी थीं। जिस पर 3 करोड़ से ज्यादा की रकम खर्च की गई थी। सरकार ने यह गाड़ियां सीधे कंपनी से खरीदी थी ताकि कुछ कम रेट में मिल जाएं।

No comments :

Leave a Reply