हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) के गठबंधन को लेकर AAP नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी AAP के साथ गठबंधन करना चाहते थे। इसको लेकर मेरी उनसे कई बार बात हुई।
मेरे नेता अरविंद केजरीवाल उस समय उपलब्ध नहीं थे। इस कारण मुझे राहुल गांधी से इस मामले को लेकर संवाद करने का मौका मिला। चुनाव में हरियाणा की लोकल यूनिट के नेताओं की यह मंशा थी कि हम गठबंधन न करके अकेले चुनाव लड़ें। इसलिए उन्होंने साथ में चुनाव नहीं लड़ा।
इसके बाद राघव चड्ढा ने गठबंधन को लेकर एक शायरी भी पढ़ी। उन्होंने कहा, 'हमारी आरजू का ख्याल रखते तो कुछ और बात होती, हमारी हसरत की फिक्र होती तो, कुछ और बात होती...आज वह भी पछता रहा होगा मेरा साथ छोड़कर, अगर साथ-साथ चलते तो कुछ और बात होती।'
No comments :