//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- 19 नवम्बर - पुलिस उपायुक्त NIT ने आज अपने कार्यालय में NIT जोन के सभी थाना व चौकी प्रभारियों की क्राइम मीटिंग ली गई। गोष्टी के दौरान विभिन्न अपराधों के आंकडों पर चर्चा करके विचार विमर्श किया गया। सभी थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि संगीन अपराधों के अभियोगों में शीघ्रता से कार्रवाई करके लम्बित चल रहे मामलो का तुरंत निष्पादन सुनिश्चित कि
या जाए।
गोष्टी के दौरान लडाई-झगडे के मामलो पर चर्चा करते हुए कहा कि 3 दिन के अन्दर-अन्दर अभियोगो में गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए, 3 दिन से अधिक लम्बित अभियोगो के मामलो में प्रबंधक अफसर द्वारा स्वम अनुसंधान अमल में लाया जाएगा औऱ आरोपियो की गिरफ्तार शीघ्र करके अभियोग का निष्पादन सुनिश्चित किया जाएगा। पुलिस उपायुक्त द्वारा निवारक मामलों में कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। साथ ही राईडर स्टाफ के कर्मचारियों से क्षेत्र में अकेले रह रहे सिनियर सिटिजन को लगाकर चैक कराया जाए व जरुरत मंद की मदद व उनकी परेशानियो को हल किया जाऐ। गोष्टी के अंत में सभी थाना व चौकी प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए निर्देश दिए है।
No comments :